सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल और उपायुक्त कार्यालय को ईट राइट कैम्पस बनाने की प्रक्रिया हुई आरम्भ
ईट राइट इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है | इस योजना का मुख्यउदेश्य शहरों में लोगों को परोसे जाने वाले भोजन स्वच्छ और पौष्टिक हो यह सुनिश्चित करना है | यह जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि एफएसएसआई के दिशा निर्देशों के अनुसार शुरूआती दौर में मंदिरों , शिक्षण संस्थानों अस्पतालों और सरकारी उपक्रमों की कैंटीनों में परोसा जा रहा भोजन स्वच्छ , सुरक्षित और पौष्टिक हो इसके लिए मुहिम चलाई जा रही है | जो संस्थान सभी नियमों का पालन कर रहे है उन्हें एफएसएसआई द्वारा ईट राइट कैम्पस घोषित किया जा रहा है |
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि जटोली और शूलिनी मंदिर में मिलने वाले प्रसाद को एफएसएसआई द्वारा मान्यता पहले ही दी जा चुकी है अब एफएसएसआई ने हिमाचल की जे पी यूनिवर्सिटी को ईट राइट कैम्पस घोषित कर दिया है | यह हिमाचल का पहला विश्वविद्यालय है जिसे फाईव स्टार रैंकिंग जारी की गई है | उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके विभाग ने उपायुक्त कार्यालय और सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल को भी सभी नियमों को पूरा करने का आग्रह किया है ताकि इन्हें भी ईट राइट कैम्पस घोषित किया जा सके और यहाँ आने वाले सभी नागरिक बेहतर खाना एफएसएसआई के भरोसे पर बिना किसी डर के ग्रहण कर सके |