Jr. NTR के लिए RRR में भीम बनना बहुत मुश्किल भरा रहा, इस सीन के लिए 65 रातें जागने को मजबूर हुये

निर्देशक एसएस राजामौली की मूवी RRR ज़बरदस्त हिट हो रही है। साउथ इंडिया सिनेमा के सुपर स्टार जूनियर NTR और राम चरण की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। मंगलवार को 5वें दिन की कमाई के साथ ही इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 100 करोड़ रुपये (RRR Box Office 100 Crore) कमा लिए हैं।

राम चरण और जूनियर एनटीआर की यह फिल्‍म देशभर में वाकई धमाल मचा रही है। इस फिल्‍म ने सोमवार तक सिर्फ हिंदी वर्जन से 91.25 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया था। जबकि मंगलवार को फिल्‍म ने 15-16 करोड़ रुपये कमाए हैं।

राजमौली अपनी फिल्मों में खूब पैसा लगते हैं

इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के पीछे निर्देशक राजामौली ले अलावा दोनों अभिनेताओं की लगन और मेहनत का बहुत बड़ा हाँथ है। राजमौली अपनी फिल्मों में खूब पैसा लगते हैं, इसका उदाहरण आप बाहुबली फिल्म में देख चुके हैं। जैसे बाहुबली के लिए अभिनेता प्रभास ने बहुत मेहनत की थ। ठीक वैसे ही इस RRR फिल्म में भी दोनों अभिनेताओं ने बहुत मेहनत की।

इस बात पर हाल ही में अभिनेता जूनियर एनटीआर ने Film Companion को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में उनके लिए अपने किरदार भीम (Komaram Bheem) का रोल प्ले करना आसान नहीं था। महान फ्रीडम फाइटर भीम (Freedom Fighter Bhim) के अपने इस किरदार को अच्छे से निभाने के लिए NTR ने कड़ी मेहनत की थी।

भीम का किरदार निभाना बहुत कठिन रहा

इस इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ा हुआ एक किस्सा बताते हुए अपने किरदार भीम के बारे में बहुत हैरान करने वाली बात बताई। Jr NTR ने बताया कि इस फिल्म में भीम का किरदार निभाना इतना कठिन था कि उन्हें कई रातों की नींद से हाँथ धोना पढ़ गया था।

उन्होने आगे बताया कि इस फिल्म के फर्स्ट हाफ एक खास सीन को फिल्माने के लिए उन्होंने लगभग 65 रातों तक शूटिंग की थी। वह समय बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। आपको बता दें की बल्गेरिया और यही के जंगलों में भी इस फिल्म के काफी सीन फिल्माए गए है। इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजामौली (S. S. Rajamouli) ने इन जंगलों में जूनियर एनटीआर से बहुत मेहनत करवाई।

 

फिल्म के एक सीन में जब जूनियर एनटीआर ने एक शेर के साथ सीन फिल्माया, तो उसके लिए उन्हें बहुत पसीना बहाना पड़ गया था। फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए राजामौली ने कोई कसार नहीं छोड़ी और भीम के किरदार को Jr NTR के रूप में फिरसे जीवंत कर दिया।

 

फिल्म ‘आरआरआर’ सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन कर रही है। पहले सोमवार को RRR ने 16.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में मंगलवार को फिल्‍म की कमाई में बहुत ज्‍यादा गिरावट नहीं आई है। मंगलवार को फिल्‍म की कमाई मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर और पूर्व पंजाब के इलाके में बेहतरीन रही है। जबकि सबसे ज्‍यादा कमाई गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान से हुई है।

 

RRR ने अपनी ओपनिंग डे पर भारतीय सिनेमाई इतिहास में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इससे पहले ‘बाहुबली 2′ ने घरेलू टिकट ख‍िड़की पर पहले दिन 152 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीँ आंध्र बॉक्‍स ऑफिस डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म RRR ने ओपनिंग डे पर देशभर में सभी 5 भाषाओं में 158 करोड़ रुपये का बिजनस किया।