JSSC में TGT, PGT के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, कल से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में फर्जीवाड़े का एक अनोखा मामला (Unique forgery case) सामने आया है. यहां एक शख्स ने मैरिज गार्डन का बकाया किराया और अन्य लोगों से उधार लिये रुपये चुकाने से बचने के लिये खुद को मृत (Dead) घोषित करवा लिया और बाद घर में ही दुबक गया. इस पर कर्जदार उसके परिजनों से तकादा करने लगे. इससे तंग आकर उसके भाई ने ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. अब आरोपी की ओर से बनवाये गये फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र की जांच की जा रही है कि आखिर ये उसने कैसे बनवाया.

अलवर कोतवाली थानाप्रभारी राजेश शर्मा बताया कि आरोपी मनु मार्ग निवासी नीरज शर्मा ने पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन को किराए पर लिया था. लेकिन उसका किराया नहीं दिया. गार्डन मालिक ने किराया दिलाने के लिये उसके खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर दिया था. लेकिन आरोपी नीरज ने खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उसे कोर्ट में पेश कर दिया और उसके बाद अपने घर में ही दुबक गया.

कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है
आरोपी नीरज 2020 से अपने घर पर ही रह रहा था लेकिन वह बाहर नहीं निकलता था. आरोपी नीरज ने दो बार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था. पुलिस ने बताया कि नीरज के भाई ने पुलिस को इस फर्जीवाड़े की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. नीरज ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाया इसकी जांच पड़ताल चल रही है. इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.नीरज को उधार देने वाले परिजनों से तकादा करने लगे थे
पुलिस ने बताया कि नीरज ने जिन लोगों से रुपये उधार लिए थे वो लोग पैसे मांगने के लिए आते थे. नीरज जब घर पर नहीं मिलता को तो रुपये मांगने आने वाले लोग परिवार के अन्य लोगों से तकादा करने लगे. ऐसे में परेशान होकर नीरज के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी. फर्जीवाड़े का यह अनोखा कारनाम सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी नीरज का दबोच लिया. अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.