जूही चावला का एक पोस्ट इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के जन्मदिन के दिन 1000 पेड़ लगाने की बात कही है। इस खास दिन पर उन्होंने अपने भाई को याद किया है।
जूही चावला इन दिनों वेब सीरीज़ ‘हश हश’ को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में फिर से कदम बढ़ाया है। जूही उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जूही अपने फिल्मी करियर के खत्म होने के बाद से अपना पूरा वक्त पर्यावरण के बीच बिता रही हैं। जूही अक्सर अपने फार्हाउस में बिताए पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं और इसी के साथ वह ऑर्गैनिक खेती को प्रमोट भी किया करती हैं। फिलहाल जूही चर्चा में हैं अपने उस पोस्ट को लेकर जिसमें रणबीर कपूर के बर्थडे के दिन उन्होंने 1000 पेड़ लगाने की बातें कही हैं।
जूही चावला ने क्यों कही 1000 पेड़ लगाने की बात
अब आपको ये सोचकर हैरानी हो सकती है कि Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर Juhi Chawla आखिर 1000 पेड़ क्यों लगाने जा रही है। जूही चावला ने इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में रणबीर कपूर, लता मंगेशकर और अपने भाई बॉबी चावला का जिक्र किया है। बता दें कि 28 सितम्बर को इन तीनों का जन्मदिन था और इसी मौके पर जूही चावला ने एक शानदार अनाउंसमेंट कर डाला है।
जूही बोलीं- आज को 1000 पेड़ लगाना बनता है
जूही चावला ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ‘आज तो बहुत स्पेशल दिन है। आ मेरे प्यारे भाई (जो अब नहीं रहा) बॉबी चावला, लता जी (दिवंगत) का जन्मदिन है, जिनकी आवाज और जिस महिला की शख्सियत की मैं तब से बड़ी फैन रही हूं जब मैं छोटी सी थी। इसके अलावा रणबीर कपूर का भी जन्मदिन है, जिसे मैं तब से देख रही हूं जब वह छोटा सा था और आज वह स्क्रीन पर सबसे शानदार एक्टर्स में से एक है। आज को 1000 पेड़ लगाना बनता है।’
अक्सर जूही चावला ऐसे अच्छे काम का हिस्सा बनती ही रहती हैं
हालांकि यहां बता दें कि यह पहली बार नहीं जब जूही चावला ने पेड़ लगाने की बात कही है। कभी वह अपने जन्मदिन पर तो कभी इंडस्ट्री में अपने फ्रेंड्स के जन्मदिन पर इस तरह के काम अक्सर ही करती रहती हैं।
जूही के पापा किसान थे जिन्होंने खेती के लिए खरीदी थी जमीन
बता दें कि जूही चावला भले बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हो लेकिन उनकी जड़ें किसान परिवार से जुड़ी हैं। जूही के पापा भी एक किसान ही थे। जूही का अपना शानदार फार्महाउस मुंबई के आउटस्कर्ट में मौजूद है। इस बारे में जूही ने कुछ समय पहले एक पोस्ट करते हुए कहा था, ‘मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में काफी व्यस्त थी और मेरे पास इस पर ध्यान देने के लिए वक्त भी नहीं था। उनके निधन के बाद मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया।’
जूही के दो बच्चे हैं
जूही चावला ने साल 1997 में फिल्म प्रड्यूसर जय मेहता से शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली और फिर वह अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई थीं। जूही चावला के दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन हैं।