रिमझिम फुहारों के साथ होगी जुलाई की शुरुआत, मौसम विभाग ने छह जिलों में बारिश की चेतावनी दी

मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत छह जिलों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत छह जिलों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल, रीवा, उज्जैन, जबलपुर नर्मदापुरम, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई जबकि सागर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा। पानसेमल, झिरन्या में 6 सेमी, झार्डा में 4 सेमी, घाटीगॉव में 3 सेमी, चिचोली, बुरहानपुर, अमरवाडा, उमरेठ में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं। रीवा, शहडोल, इंदौर, ग्वालियर चंबल एवं उज्जैन संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने गिरने की आशंका व्यक्त की है। बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम तापमान 25.6 दर्ज किया गया। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा दीसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा, चुर्क से होकर ही गुजर रही है।
मानसून के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं, कई जिलों में बिजली गिरने के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जून तक ओडिशा के आसपास चक्रवात बनने की संभावना है, ऐसे में प्रदेश में जुलाई में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर और धार में जुलाई में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश 
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग में बारिश के दौर की संभावना जताई है। बता दें कि इन सभी जगहों पर पिछले दो दिनों से बारिश बिल्कुल नहीं हुई है। जिससे बढ़ती उमस के चलते अब लोगों को बारिश की उम्मीद बढ़ गई है।

ओडिशा में बन रहे चक्रवात से प्रदेश में होगी बारिश
बताया जा रहा है कि 28 जून से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इस वक्त कई वेदर सिस्टम एक्टिव है, ओडिशा से बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जबकि  पूर्वी अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और दक्षिणी गुजरात से उत्तरी केरल तक अपतटीय द्रोणिका लाइन बनी हुई है, जिसके चलते वातावरण में नमी देखी जा रही है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश की उम्मीद है। 
तापमान में गिरावट दर्ज
बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है वहां लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को नौगांव में सबसे ज्यादा 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य स्थानों की बात करें तो भोपाल में अधिकतम 36.3 न्यूनतम 25.6, इंदौर में अधिकतम 33.4 न्यूनतम 25, ग्वालियर में अधिकतम 39.7 न्यूनतम 28.6 और जबलपुर में अधिकतम 35.4 न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।