कंडाघाट में फूटबाल खिलाड़ियों के सबसे पुराने क्लब , यंग फार्मर क्लब की ,आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता,वरिष्ठ खिलाडी , सुंदर सिंह ने की। इस बैठक में ,फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ियों के साथ साथ, युवा खिलाड़ियों ने भी, भाग लिया। बैठक के दौरान ,क्लब में नए सदस्यों को जोड़ा गया। क्लब की गतिविधियों को लेकर ,विस्तृत चर्चा की गई। फुटबॉल खेल के प्रति ,युवाओं को जागरूक भी किया गया ,और उन्हें, क्लब के लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी, उपलब्ध करवाई गई। पूर्व अध्यक्ष ,दीपक ठाकुर ने , क्लब की उपलब्धियों के बारे में , युवा खिलाड़ियों को अवगत करवाया।
पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने ,अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, आज क्लब की आम बैठक का, आयोजन किया गया। जिसमें युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने, भाग लिया। इस दौरान , क्लब के चुनाव भी करवाए गए ,और सभी की सहमति से ,जुमित ठाकुर को अध्यक्ष विशाल ठाकुर को,उपाध्यक्ष और कार्तिक जोशी को कोषाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने बताया कि, जल्द ही उनका क्लब ,अपनी मांगों को लेकर ,जिला प्रशासन से मिलेगा ,क्योंकि कंडाघाट में खिलाड़ियों को, फूटबाल खेलने में , काफी दिक्क्तें आ रही है। खिलाड़ियों को ठीक से ,सुविधाएं न मिलने के कारण ,उनकी खेल प्रतिभा दम तोड़ रही हैं।