Jungle News : लाल आंखें, भयानक चेहरा… हर घर में पाया जाता है यह ‘खौफनाक राक्षस’, पहचानिए कौन सा जीव

Ant Zoom Photo : चींटी के बारे में एक कहावत काफी प्रचलित है कि ‘छोटी सी चींटी भी हाथी की नाक में दम’ कर सकती है। लेकिन चींटी की हालिया क्लोज-अप फोटो देखकर हाथी क्या इंसान भी एक बार छोटे से जीव से पंगा लेने से पहले दस बार सोचेगा।

ant
(फोटो साभार : ट्विटर/Eugenijus Kavaliauskas/Nikon’s Small World Photomicrography Competition)

विनियस : चींटी सिर्फ एक जीव नहीं है। अक्सर हम बेहद छोटी चीजों के लिए ‘चींटी’ का इस्तेमाल एक मुहावरे के तौर पर भी करते हैं। इसका मतलब है कि हमारे लिए हर छोटी चीज ‘चींटी जैसी’ होती है। अक्सर झुंड में रहने वाली चींटियों को देखने पर आप सिर्फ उनके रंग की पहचान कर पाते हैं, या तो वे लाल होती हैं या काली। लेकिन क्या आपने कभी किसी चींटी का चेहरा देखा है? फिल्मों से इतर अगर आप कभी जूम लेंस या माइक्रोस्कोप से किसी चींटी का चेहरा देखें तो यकीन मानिए, आप खौफ से भर जाएंगे।

सोशल मीडिया पर जब से लोगों ने यूजीनियस कवलियाउस्कस की खींची चींटी की नई तस्वीर देखी है लोगों का भी कुछ ऐसा ही हाल है। पहली नजर में देखने पर यह फोटो किसी हॉरर फिल्म का सीन मालूम पड़ती है। लेकिन वास्तव में यह एक चींटी की तस्वीर है जिसने हाल ही में अवॉर्ड जीता है। दरअसल यह उन 57 तस्वीरों में से एक है जिन्हें निकॉन की स्मॉल वर्ल्ड फोटोमाइकोग्राफी प्रतियोगिता में चुना गया है।

माइक्रोस्कोप फोटोग्राफी ने दिखाए अद्भुत पल
चींटी की इस अद्भुत तस्वीर को लिथुआनियाई फोटोग्राफर यूजीनियस कवलियाउस्कस (Eugenijus Kavaliauskas) ने कैप्चर किया है। सीएनएन ने एक न्यूज रिलीज के हवाले से बताया कि यह प्रतियोगिता का 48वां साल है जिसमें ‘माइक्रोस्कोप फोटोग्राफी’ से कैप्चर की गई तस्वीरों को चुना जाता है। इनमें एक तस्वीर में एक मक्खी की है जिसे टाइगर बीटल ने अपने शिकंजे में जकड़ रखा है।

फोटो में दिखा चींटी का भयानक चेहरा
इसी तरह अद्भुत सूक्ष्म तस्वीरों में डायनासोर की हड्डी और तितली के अंडे को भी देखा जा सकता है। 57 तस्वीरों में खासकर चींटी की फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स स्तब्ध हैं। चींटी की सूक्ष्म तस्वीर में छोटे जीव की लाल आंखे, सींग और भयानक चेहरा नजर आ रहा है।