दुल्हन के घर से महज 8 किलोमीटर पहले बारातियों की बोलेरो ट्रक से भिड़ी, 8 की मौत, कोहराम मचा

भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बाड़मेर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Havoc of high speed) देखने को मिला है. यहां सोमवार आधी रात को तेज रफ्तार ट्रक और बारात लेकर जा रही बोलेरो में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो सवार 8 बारातियों की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया. हादसे में मारे गये लोगों में से 6 के शवों को गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गये हैं वहीं 2 शव सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं. आज शवों का पोस्टमार्टम कर उनको परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा.

हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये और ट्रक पलट गया.

पुलिस के अनुसार सोमवार रात को जालोर से एक बारात गुड़ामालानी थाना इलाके के काधी की ढाणी आ रही थी. बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे. इसी दौरान रात करीब 1 बजे मेगा हाइवे पर बोलेरो की एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई. इससे बोलेरो में सवार बारातियों में से 6 की मौके पर ही दर्दनाक मौके मौत हो गई. सूचना पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां 2 और बारातियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक महिला अभी मौत से जंग लड़ रही है. हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया.