रविवार को आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्लोजिंग सेरिमनी के मौके पर दीपिका पादुकोण के अलावा नोरा फतेही भी मंच पर छाई रहीं। बॉलीवुड की दोनों हसीनाओं ने खूब दिखाया भारत का जलवा। वहां मौजूद हर किसी की निगाहें जैसे दीपिका पादुकोण और नोरा फतेही पर थम सी गई थीं।

रविवार को आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्लोजिंग सेरिमनी के मौके पर नोरा फतेही ने एक बार फिर से अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच से ठीक पहले नोरा ने गिने-चुने सिलेब्रिटीज़ के साथ सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ पर लाजवाब परफॉर्मेंस दिया।
फीफा के आखिरी दिन नोरा ने दिखाया लाजवाब परफॉर्मेंस
इस खास मौके पर नोरा के साथ Balqees, Rahma Riad और Manal ने भी परफॉर्म किया। इस आखिरी दिन नोरा ब्लैक आउटफिट में काफी गॉरजस दिख रही थीं। उनके परफॉर्मेंस के वीडियोज़ और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हैं।
क्लोजिंग सेरिमनी के शो पर दिल जीत लिया
सोशल मीडिया पर नजर आ रहे इस वीडियो में नोरा गा भी रही हैं और डांस भी करती दिख रही हैं। नोरा स्टोज पर हिन्दी में गाती हैं जिसपर भारतीय फैन्स को काफी गर्व हो रहा है। नोरा के ऐसे वीडियो पर फैन्स ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं। फैन्स ने कहा है कि नोरा ने क्लोजिंग सेरिमनी के शो पर दिल जीत लिया।
नोरा के अलावा दीपिका पादुकोण भी रहीं इस सेरिमनी का हिस्सा
नोरा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी इस सेरिमनी का हिस्सा रहीं और इसपर लोगों ने कहा है- मानें या न मानें लेकिन इन दोनों क देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आई होगी।