जस्टिस अमजद ए सैयद ने हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर ली शपथ

शिमला, 23 जून : बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद ए सैयद ने गुरुवार को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली है। राजभवन शिमला में सुबह साढ़े नौ बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

अमजद ए सैयद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर जस्टिस अमजद ए सैयद को हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश बने हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की क़ानून व्यवस्था अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। जस्टिस अमजद ए सैयद ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण किया है, उनका हिमाचल में स्वागत हैं। 

वही, जस्टिस अमजद ए सैयद ने कहा की हिमाचल बहुत सुन्दर प्रदेश हैं। उनकी कोशिश होंगी की पांच साल से अधिक समय से लंबित केस का जल्द निपटारा किया जाये और लोगों को न्याय दिया जा सके। सभी को घर द्वार पर न्याय मिल सके। इसके लिए कानूनी रूप से लोगों को जागरूक किया जाएगा। दबे व पिछड़े वर्ग को कानूनी सहायता का प्रावधान किया जाएगा।
जस्टिस अमजद ए सैयद 21 जनवरी, 2023 तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

21 जनवरी 1961 को जन्मे अमजद ए सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद जस्टिस सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।