पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्रा राव हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. इस साल अप्रैल महीने में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी. उसके बाद 26 मई शुक्रवार को उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई. वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे.
इस समय हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद की सेवानिवृत्ति के बाद स्थाई मुख्य न्यायाधीश नहीं हैं.अमजद एहतेशाम सईद की सेवानिवृति के बाद जस्टिस सबीना कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाई गई थीं.
उनके सेवामुक्त होने के बाद न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने ये कार्यभार संभाला. फिलहाल, अब हाईकोर्ट को स्थाई मुख्य न्यायाधीश मिल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के पश्चात जस्टिस रामचंद्रा राव की नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने पर अब वे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जल्द सेवाभार संभालेंगे.