ज्वालामुखी मंदिर : मन्नत हुई पूरी तो भक्त ने मां ज्वाला के दरबार में चढ़ाया ये अनोखा चढ़ावा

devotee unique offering in court of maa jwala

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में शरदकालीन नवरात्र के दौरान पंजाब के एक भक्त द्वारा ऊंट चढ़ाया गया है, जिसे ज्वालामुखी मन्दिर प्रसाशन ने अपने पास रखा है और फिलहाल इसकी देखभाल की जा रही है।

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में शरदकालीन नवरात्र के दौरान पंजाब के एक भक्त द्वारा ऊंट चढ़ाया गया है, जिसे ज्वालामुखी मन्दिर प्रसाशन ने अपने पास रखा है और फिलहाल इसकी देखभाल की जा रही है। नवरात्र के दौरान भक्तों द्वारा सोन-चांदी, विदेशी मुद्रा व बकरों के साथ अब माता के भक्त ने ऊंट अर्पित किया है। ज्वालामुखी के मातृ सदन के पास इस ऊंट के रहने व खाने का बंदोबस्त किया गया है और मन्दिर के कर्मचारी समयानुसार इसकी देखभाल में जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी मन्दिर न्यास ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

PunjabKesari

पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने बताया कि नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों को शान्तिपूर्ण तरीके से दर्शन करवाए जा रहे हैं और हवन यज्ञ पूजा-पाठ निरन्तर मां ज्वाला के दरबार में जारी है। वहीं पंजाब के भक्त द्वारा एक ऊंट माता के दरबार में मन्नत पूरी होने पर अर्पित किया गया है, जिसका मन्दिर प्रसाशन अच्छे से ख्याल रख रहा है। इससे पहले भी 5 वर्ष पूर्व एक ऊंट मन्नत पूरी होने पर एक भक्त द्वारा माता के चरणों में भेंट किया गया था।