1 of 6
बॉलीवुड के दिग्गज और मंझे हुए कलाकारों में से एक रहे अभिनेता कादर खान का 22 अक्टूबर को जन्मदिन होता है। वह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, उससे वह सदा के लिए जीवंत हैं। 45 साल से ज्यादा समय के लंबे करियर में कादर खान ने हर तरह के किरदार अदा किए थे और लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। संघर्षों का सामना करके मुकाम बनाने वाले इस दिग्गज कलाकार ने पर्दे पर कॉमेडी से लेकर विलेन और गंभीर हर तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया था। तो चलिए जानते हैं अभिनेता की जिंदगी से जुड़ा एक खास किस्सा और उनके बारे में कुछ अहम बातें।
2 of 6
अभिनेता कादर खान उन चंद शख्सियतों में से एक थे, बेहद साधारण होते हुए भी जिनकी जिंदगी एक दिलचस्प किताब की तरह रही। कादर खान का परिवार भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भारत आकर बस गया था। कादर खान ने अभिनय में तो अपना दमखम दिखाया ही था इससे पहले वह पढ़ाई में भी पीछे नहीं थे। दरअसल कादर खान ने इंजीनियरिंग की थी और अपनी पूरी करने के बाद वो सिद्दिकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर भी रहे।
3 of 6
अभिनेता कादर खान ने अपने सिनेमा के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों की कहानी और डायलॉग्स भी लिखे। उनको लेकर कहा जाता है कि वह कब्रों के बीच बैठकर डायलॉग्स लिखा करते थे। इसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। जिसमें उनकी असल जिंदगी से प्रेरित होकर एक दृश्य फिल्मी पर्दे पर भी उकेरा गया।
4 of 6
कादर खान के बारे में बताया जाता है कि वह रात के वक्त कब्रिस्तान में जाया करते थे। जानकारी के मुताबिक, एक बार कादर खान अपने घर के पास वाले कब्रिस्तान में रियाज कर रहे थे कि तभी उनके चेहरे पर एक टॉर्च की रोशनी पड़ी। उस टॉर्च दिखाने वाले शख्स ने कादर खान से पूछा, यहां क्या कर रहे हो? तब इसके जवाब में कादर खान ने कहा कि वह रियाज कर रहे हैं और दिन के समय वह जो भी अच्छा पढ़ते हैं, उसे वह रात में यहां आकर रियाज करते हैं।
5 of 6
जानकारी के मुताबिक, कादर खान को टॉर्च दिखाने वाले शख्स अशरफ खान थे, वह कादर खान के इस सीधे जवाब से काफी प्रभावित हुए और कहा- नाटक में काम क्यों नहीं करते। इसी के साथ उन्होंने कादर खान को नाटक में काम करने के बारे में भी पूछा। यहीं से कादर खान का नाटक में काम करने का सफर शुरू हुआ।