Bhojpuri Song: पवन सिंह की मंगेतर बन रिझाती दिखीं काजल राघवानी!
भोजपुरी में इन दिनों एक के बाद एक बेहतरीन छठ गीत रिलीज किए जा रहे हैं. आस्था का महापर्व छठ पूजा के गीतों को हर कोई खूब पसंद कर रहा है. इस लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भी कई गाने शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है, जो कि वेडिंग गीत है. इस गाने के बोल ‘दुल्हा ससुरारी में’ (Dulha Sasurari Mein) हैं. इसमें एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) उनकी मंगेतर के रोल में दिखाई दे रही हैं और उन्हें खूब रिझाते हुए दिखाई दे रही हैं. इसमें दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘दुल्हा ससुरारी में’ (Dulha Sasurari Mein) के वीडियो को डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर और एक्ट्रेस वेडिंग फंक्शन में दिखाई दे रहे हैं और इनके बीच जबरदस्त नोकझोंक और लव कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में एक्ट्रेस का शरारे में बेहद ही प्यारा देखा जा सकता है. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स कमाल के हैं. वहीं, पवन सिंह को शेरवानी में देखा जा सकता है. उनकी खूबसूरती भी कमाल की है. इनकी कैमिस्ट्री को देखकर बस मन यूं ही कर रहा है कि इसे बार-बार देखते ही रहें. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh Fun Dance) का मस्ती वाला डांस कमाल का लग रहा है. ये गाना वाकई देखने और सुनने के काफी मजेदार हैं. आपको बता दें कि इनका ये गाना फिल्म ‘धर्मा’ का है, जिसे दुर्गा पूजा के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला. इस मूवी के हर गानों पर दर्शकों की ओर से खूब प्यार लुटाया है. अब इसके नए गाने पर भी लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
गाना ‘दुल्हा ससुरारी में’ (Dulha Sasurari Mein) को पवन सिंह ने गाया है और इसमें उनका साथ खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari KT) ने दिया है. दोनों की गायिकी में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज में ये गाना दिल को छू रहा है. फिल्म के निर्माता राज जायसवाल हैं. निर्देशक अरविंद चौबे हैं. लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव हैं. कार्यकारी निर्माता कुमार वी, सहायक निर्देशक आर्यन शुक्ला हैं. कला अजय मौर्य और राम बाबू का है. कैमरामैन मुकेश शर्मा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, छोटू रावत, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, छोटू यादव, रजनीश चौबे, सत्य सावरकर, प्रेम सागर सिंह, प्रकाश बारूद हैं. कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, संजीव शर्मा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ, हैं. अगर स्टार कास्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें पवन सिंह, काजल राघवानी, सयाजी शिंदे, पंकज मिश्रा, सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव, आलोक सिंह, संजय वर्मा, चांदनी सिंह, काजल पाठक, आशीष यादव नजर आने वाले हैं.