हिमाचल नर हरी समिति द्वारा सोलन बाजार में निकाली  कलश यात्रा

 

सनातन धर्म मंदिर सोलन में आज से  श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। जिस के उपलक्ष में आज सनातन धर्म मंदिर से हिमाचल नर हरी सेवा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा सनातन धर्म से शूलिनी मंदिर नरसिंह मंदिर होते हुए वापिस सनातन धर्म मंदिर पहुंचे भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शंाति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण,भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।

मीडिया को जानकारी देते हुए  हरी ओम शर्मा ने बताया की सनातन धर्म मंदिर राम बाजार सोलन में 27अप्रैल से 04मई तक श्रीमद् भागवत  सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भागवत व्यास जी और आचार्य कमलकांत द्वारा भागवत किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि भव्य शोभायात्रा सनातन धर्म मंदिर से शूलिनी मंदिर की ओर निकाली गई ।