कलगीधर ट्रस्ट के तत्वाधान में अकाल मनोरोग व नशामुक्ति केंद्र बड़ू साहिब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 7 नशामुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नशे की आदत को छुड़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह और उपचार किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार 10 मई को नगर पंचायत राजगढ़, 12 मई को गुरूद्वारा नाहन, 15 मई को गुरूद्वारा पांवटा साहिब, 18 मई को सराहां अस्पाताल, 21 मई को एपेक्स हाॅस्पिटल सोलन, 24 मई को पंचायत घर नौहराधार और 27 मई को पंचायत घर गड़खल में नशामुक्ति शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी अकाल नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक डॉ. कर्नल राजिन्द्र सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि शिविर में नशे से पीड़ित रोगियों की जांच का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक रहेगा। शिविर में भाग लेने के लिए नशा मुक्ति केंद्र की विधि पाॅल के मोबाइल नंबर 7018495657 और काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट पूजा साहनी के मोबाइल नंबर 8894551000 पर संपर्क कर सकते हैं।