गाय के बछड़े को बचाने के चक्कर में पटरी से उतरी कालका-शिमला ट्रेन

कंडाघाट में  वर्क मैन ट्रैन  का एक डिब्बा कंडाघाट रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया। इस वजह से शिमला से कालका जाने वाली ट्रेन 2 घंटे लेट है। घटना दिन में करीब 12 बजे की है।  हादसा गाय के बछड़े को बचाने के चक्कर में पेश आया।  बताया जा रहा है कि कंडाघाट के समीप इस ट्रेन मे रेलवे का स्टाफ ही मौजूद था।

हादसे में गाय के बछड़े की मौत हुई है। चालक द्वारा एमरजेंसी ब्रेक लगाई गई। वहीं बछड़ा ट्रेन और पटरी के बीच फंस गया। दोपहर भर रेलवे के कर्मचारी ट्रेन को पटरी के प्रयास में जुटे रहे। उधर कालका से रिलीफ ट्रेन कंडाघाट के लिए रवाना हो गई है ।

रेलवे के अधिकारी भी अम्बाला से मौके पर पहुच गए है। इस दौरान कई ट्रेनों के रूट बाधित हुए हैं। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही एक ट्रेन कंडाघाट स्टेशन पर खड़ी है।