कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को बोलीवरी की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा और शाम को ही उनके सीने में दर्द उठ गया, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया।
एक्टर और कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिटिक कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त की देर रात को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें 30 अगस्त को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब खबर है कि मंगलवार की रात ही उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा। इसके बाद उन्हें कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल, केआरके उर्फ कमाल राशिद खान (KRK) को मलाड पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से सोमवार 29 अगस्त की देर रात को अरेस्ट कर लिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने साल 2020 में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब के खिलाफ कोई आपत्तिजनक ट्वीट किया था। फिर उनके खिलाफ मानहानि और सोशल मीडिया पर दो गुटों को भिड़ाने के लिए आईपीसी की धारा 500 और 153 ए के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा आईटी एक्ट की धारा 67ए भी लगाई गई।