कमल किशोर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या का प्रयास करने के आरोप में दर्ज हुआ मामला

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को कोर्ट ने 30 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजे दिया है। बता दें कि निर्माता के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगा है।

कमल किशोर मिश्रा
कमल किशोर मिश्रा

अंबोली पुलिस ने फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ ‘आईपीसी की धारा 307’ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कमल किशोर मिश्रा और उनकी पत्नी यास्मीन से पूछताछ करने के बाद ‘हत्या के प्रयास’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि फिल्म निर्माता ने पिछले हफ्ते अपनी पत्नी यास्मीन को कार से कुचलकर मारे की कोशिश की थी। जिसके बाद यास्मीन ने कमल किशोर मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति यानी कमल किशोर मिश्रा ने 19 अक्तूबर को उनके ऊपर कार चलाने का प्रयास किया था, जिसकी वजह से उनके पैर, हाथ और सिर में चोट लग गई। यास्मीन ने बताया कि उस रात जब मैं अपने घर पहुंची तो मैंने देखा कि मेरा पति अपनी गाड़ी में बैठकर किसी आयशा सुप्रिया मेमन नाम की मॉडल के साथ रोमांस कर रहा था। मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और उससे शीशा नीचे करने को कहा। मैंने कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन गाड़ी मोड़ कर भागने लगा।’

पत्नी आगे बोली…
यास्मीन ने आगे कहा, ‘मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका उल्टा उसने मेरे ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी। इस वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई, लेकिन कमल में थोड़ी-सी भी इंसानियत नहीं दिखाई। उसने अपनी गाड़ी से उतर कर तक नहीं देखा कि मैं जिंदा हूं या मर गई। हमारा 9 साल का रिश्ता है, लेकिन उसने 9 सेकेंड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।’

कौन है कमल किशोर मिश्रा?
बता दें कि कमल किशोर मिश्रा वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘देहाती डिस्को’ नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसमें गणेश आचार्य नजर आए थे। इसके अलावा वह शर्मा जी की लग गई, फ्लैट नंबर 420 जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं। वहीं, कमल किशोर मिश्रा ने ‘खल्ली बल्ली’ फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म इसी साल आई थी और इसमें धर्मेंद्र, राजपाल यादव, मधू, हेमंत पांडे, विजय राज, रजनीश दुग्गल, किनायत अरोड़ा जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया था। कमल 2019 में निर्माता बने थे और उन्होंने अपने काम की नैतिकता की बदौलत जल्दी ही एक बड़ी प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी।