कमाल आर खान ने फिर शुरू किया Review, करण जौहर और सैफ अली खान पर साधा निशाना

केआरके फिर हुए हमलावर. (फोटो साभार: kamaalrkhan/Instagram/File)

केआरके फिर हुए हमलावर

कमाल आर खान (Kamal R Khan) एक बार फिर बॉलीवुड को लेकर एक्टिव हो गए हैं. KRK के नाम से मशहूर सेल्फ फिल्म क्रिटिक बीते दिनों एक कंट्रोवर्शियल ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिए गए थे. कुछ दिनों बाद जब बाहर आए तो केआरके ने फिल्मों का रिव्यू करने से तौबा किया था और खुद ही ट्वीट करके बताया भी था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सर्वे करवाया और फिर रिव्यू करने कूद पड़े. सबसे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को निशाने पर लिया.

दरअसल, कमाल आर खान ने 6 अक्टूबर को एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा ‘कई लोग मुझसे रिव्यू जारी रखने की गुजारिश कर रहे हैं. तो क्या मुझे फिल्मों का रिव्यू जारी रखना चाहिए ?  हां और नहीं में बताएं’. इसके बाद शनिवार सुबह एक सर्वे पोस्ट शेयर कर लिखा ‘2 मिलियन लोगों ने मुझे फिल्मों की समीक्षा जारी रखने के लिए कहा है. अगर मैं बंद कर देता हूं तो दुनिया भर के लाखों फिल्म प्रेमियों को आहत कर रहा हूं’.

KRK TWEET

करण जौहर पर बोला हमला
इस पोस्ट के तुरंत बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’  के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निशाना साधा. लिखा ‘‘ब्रह्मास्त्र’  ने भारत में 175 करोड़ (Real) लाइफटाइम कलेक्शन किया है.यानी मेकर्स को लगभग 400 करोड़ का नुकसान हुआ है, इसलीए बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे फ्लॉप फिल्म है.करण जौहर को ऐसा अटूट रिकॉर्ड बनाने के लिए मुबारकबाद’.

KRK ON BRAHMASTRA

सैफ के लिए कहा बॉलीवुड को अपनी जागीर समझते हैं
इसके साथ ही सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए लिखा ‘सैफ अली खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं ‘विक्रम वेधा’ के कुछ रिव्यू देखकर रियली हैरान हूं (मतलब वह मेरे बारे में बात कर रहें). अब ये आउटसाइडर हम बॉलीवुड वालों को पढ़ाएंगे कि अच्छी फिल्में कैसे बनाई जाएं? इसका मतलब नवाब बॉलीवुड को अपनी जागीर समझते हैं आउटसाइडर को कीड़ा मकोड़ा’.

KRK TWEET ON SAIF ALI KHAN

हालांकि कमाल आज से सक्रिय रिव्यू देने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके पोस्ट पर नजर डाली जाए तो वह जब से जेल से छूटकर आए हैं, लगातार पोस्ट कर रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर भी लिखा था कि टीजर सबूत है कि भूषण कुमार ने 450 करोड़ खर्च करने की गलती की है. रामायण को 3 घंटे में नहीं दिखाया जा सकता’.