दौसा. दौसा जिले (Dausa District) के बागपुरा गांव का रहने वाला कुख्यात हार्डकोर बदमाश कमलेश पाड़ावाला (Hardcore criminal Kamlesh Padawala) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दौसा डीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर उसे जयपुर से गिरफ्तार (Arrested from Jaipur) कर लिया. पूर्व में दौसा में हुए बहुचर्चित गैंगस्टर जीवा हत्याकांड (Jiva Murder case) का भी मुख्य आरोपी है.
कुख्यात कमलेश पाड़ावाला पर हत्या, अपहरण और दुष्कर्म अनेक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. इसके लिए टीम ने कई जगह दबिश भी मारी, लेकिन हर बार वह बच निकलता.
दौसा से लड़की को वैन में डालकर कर लिया था किडनैप
पुलिस के मुताबिक हार्डकोर बदमाश कमलेश की काफी समय से पुलिस से भाग रहा था, आखिरकार पकड़ में आ गया. आरोपी कमलेश गत 22 फरवरी को दौसा शहर की एक कॉलोनी से एक लड़की को वेन में डालकर किडनैप कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म भी किया. इस मामले में भी आरोपी पिछले करीब 4 महीने से फरार चल रहा था. यह आरोपी रेंज स्तर का इनामी बदमाश था. इसी बीच दौसा डीएसटी के प्रभारी अजीत बड़सरा को कमलेश की लोकेशन के बारे में इनपुट मिला.
बहुचर्चित गैंगस्टर जीवा हत्याकांड में भी आरोपी है कमलेश
इसके बाद पुलिस की टीम ने जयपुर में दबिश देकर 10 हजार के इनामी बदमाश कमलेश पाड़ावाला को गिरफ्तार किया. आरोपी कमलेश पाड़ावाला पूर्व में दौसा में हुए बहुचर्चित गैंगस्टर जीवा हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है.एएसपी दौसा लालचंद कायल ने बताया कि फरवरी में हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने कुछ दिन बाद लड़की को दस्तयाब कर लिया था और जब लड़की ने न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए तो उसने आरोपी कमलेश द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात भी कही. डीएसटी इंचार्ज अजीत बड़सरा ने आरोपी को किया महिला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.