2023-02-08
info@solantoday.com , +919857131325
36 वर्षीय आरोन फिंच ने साल 2013 में अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने नाम का डंका बजाया था। वह पहली बार था जब फिंच ने अपनी क्षमता से सबको परिचित करवाया था। फिंच ने उस पारी में तूफानी अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन बनाए थे।
जिसमें उनके बल्ले से 14 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे। उनहोंने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी। उनकी इस ज़बरदस्त पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 248 रन बोर्ड पर लगाने में सक्षम रही। वह इस विशाल लक्ष्य के चलते 39 रनों से मुकाबला जीत गई।
आरोन फिंच अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनका तूफानी अंदाज़ ही उन्हें अन्य सलामी बल्लेबाज़ों से अलग बनाता है। वहीं फिंच को सबसे ज़्यादा सफलता अगर किसी प्रारूप में मिली है तो वह है T20 क्रिकेट। उन्होंने इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है. इतना ही नहीं बल्कि उनके नाम 2 अंतरराष्ट्रीय T20 शतक भी हैं।
जब-जब फिंच के करियर की सबसे बेहतरीन पारी की बात की जाएगी तब-तब ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साल 2018 और ज़िम्बाब्वे के लोकप्रिय मैदान हेरारे क्रिकेट स्टेडियम में फिंच नाम का तूफ़ान आया था। जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के चलते ज़िम्बाब्वे टीम पर कहर बनकर टूटा था। आरोन ने T20 में 172 रन की अविश्वसनीय पारी खेल कोहराम मचा दिया था। वह बस यूनिवर्स बोस क्रिस गेल के कीर्तिमान से 3 रनों से चूक गए थे। बता दें कि गेल के नाम T20 के इतिहास में सबसे ज़्यादा 175 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2016 में 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला खेली गई थी. जिसमें फिंच अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से रिकवर करते हुए 15 से भी अधिक महीने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए नज़र आए थे.
जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले में 44 रनों की अच्छी पारी खेली थी. जिसको वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे थे. लेकिन उसके बाद फिंच ने दूसरे T20 में दमखम दिखाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उन्होंने महज़ 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. ग़ौरतलब है कि वह 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए. जिसके चलते कंगारू वह मुकाबला 27 रन से हार गई.
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.