Kandaghat school was also opened as per rules: Abha Chandel

कंडाघाट स्कूल भी नियमानुसार खोला गया : आभा चंदेल

सोलन की तरह कंडाघाट के सरकारी स्कूल में काफी महीनों बाद छात्र देखने को मिले।  छात्र इस लिए खुश थे कि उन्हें ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन शिक्षा मिलेगी और वह अपने सहपाठियों से भी मिल पाएंगे।  वहीँ अध्यापक इस लिए खुश थे क्योंकि वह ऑनलाइन माध्यम की त्रुटियों से काफी तनाव में थे।  कई छात्र ऑनलाइन जुड़ नहीं पाते थे जिसके चलते वह पढ़ाई में पीछे न रह जाएं यह चिंता उन्हें सताती थी लेकिन अब ऑफलाइन कक्षाएं लगने की वजह से वह भी बेहद उत्साहित दिखे।  

स्कूल की प्रधानाचार्य आभा चंदेल  ने बताया कि स्कूल को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के हिसाब से खोला गया है।  सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।  सोशल डिस्टेंसिंग विद्यार्थियों में रहें यह सुनिश्चित किया जा रहा है।  वहीँ कक्षाओं को सैनेटाइज़ कर दिया गया है।  विद्यार्थियों को अलग अलग बैठ कर लंच करने के लिए निर्देश दे दिए गए है।  उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी आज दिल लगा कर पढ़ाई करते हुए नज़र आए है।  उन्होंने  कहा कि वह चाहते है कि जल्द कोरोना संक्रमण दुनिया से खत्म हो जाए और स्कूल की कार्यप्रणाली पहले की तरह चल सके।