कंडाघाट टैक्सी यूनियन में आज टैक्सियां नहीं चली | सभी टैक्सी चालक न केवल हड़ताल पर पर रहे बल्कि उन्होंने कंडाघाट से किसी भी टैक्सी को निकलने भी नहीं दिया | टैक्सी चालकों द्वारा यह हड़ताल इस लिए की गई क्योंकि वह केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से बेहद परेशान है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नए नियम बनाए गए है वह टैक्सी चालकों के हित में नहीं है | जिसकी वजह से आम टैक्सी चालक का घर चलाना भी बेहद मुश्किल हो गया है | यह हड़ताल राष्ट्रीय परमिट का शुल्क बढ़ाने, पैनिक बटन की अनिवार्यता एवम चालान के भारी जुर्माने सहित अन्य मुद्दों के विरोध में आयोजित की गई |
इस मौके पर देवभूमि टैक्सी यूनियन सोलन के जिला उपाध्यक्ष अजय परिहार ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से उनका काम पहले ही बेहद कम हो चुका है घर का खर्च चलाना भी बेहद मुश्किल हो गया | ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्सियों के टैक्स कई गुणा बढ़ा दिए हैं | जिसके चलते उन्हें रोजी रोटी के भी लाले पड़ गए है | इस लिए आज उनके द्वारा सांकेतिक हड़ताल की गई है | अगर सरकार इन नियमों में कोई बदलाव नहीं करती है तो वह अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे | उन्होंने प्रदेश की जनता से सहयोग की अपील की है |