शाहरुख खान की ‘पठान’ की हर तरफ चर्चा हो रही है। जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए भीड़ उमड़ रही है वहीं बड़ी संख्या में भीड़ अब भी फिल्म का विरोध कर रही है। इसी बाच कंगना रनौत ने शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ की है और कहा है कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिए।
कंगना ने कहा- पठान चलनी चाहिए
दरअसल कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप अप पार्टी थी जहां एक्ट्रेस ने शाहरुख की लेटेस्ट रिलीज ‘पठान’ को लेकर बातें कीं। कंगना ने कहा कि ऐसी फिल्में चलनी चाहिए।
कंगना ने की शाहरुख की फिल्म की खुलकर तारीफ
कंगना ने शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्म चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है।’ अनुपम खेर ने भी कहा, ‘पठान बड़ी फिल्म है जो बड़े बजट में बनाई गई है।’ बता दें कि ‘पठान’ का बजट करीब 250 करोड़ है।
पहले दिन करीब 51 करोड़ की कमाई
‘पठान’ की रिलीज को लेकर खूब तूफान रहा है। एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैन्स इस फिल्म को देखकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग ने जहां रेकॉर्ड बना डाले वहीं पहले दिन की कमाई ने भी लोगों को खूब हैरान किया है। बता दें कि शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन करीब 51 करोड़ की कमाई कर डाली है।
‘पठान’ को मिला है एक्सटेंडेड वीकेंड
याद दिलाते चलें कि शाहरुख खान ने साल 2018 के बाद अब इसी फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। बुधवार को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसे 5 दिनों को एक्सटेंडेड वीकेंड भी मिला है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स की राय है कि फिल्म पहले वीकेंड पर करीब 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
पहले वीकेंड पर कर सकती है 300 करोड़ की कमाई
वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइ़ड करीब 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। ‘पठान’ देशभर में करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं इस फिल्म को अब करीब 8000 स्क्रीन्स वर्ल्डवाइड मिल चुके हैं। इस फिल्म को लेकर एक्सपर्ट्स जो प्रिडिक्शन कर रहे थे, पहले दिन की कमाई उससे भी अधिक हुई है।