कंगना रनौत ने हालिया एक इंटरव्यू में खुलकर कई विषयों पर बातचीत की। उन्होंने साउथ vs बॉलीवुड, स्टार कल्चर से लेकर नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ‘पंचायत आजतक’ के मंच पर इन मुद्दों पर रिएक्ट किया। आइए बताते हैं उन्होंने ट्विटर पर वापसी को लेकर क्या कहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में है। उन्होंने साउथ vs बॉलीवुड, स्टार कल्चर से लेकर नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ‘पंचायत आजतक’ के मंच पर इन मुद्दों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि साउथ के लोग अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़े हुए हैं। यही चीज अब पूरे भारत में देखी जा रही है। जबकि बॉलीवुडवाले अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने ट्विटर पर लौटने पर भी रिएक्ट किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मैं ट्विटर पर लौटी तो सभी को खूब मसाला मिलेगा और सनसनी मचा दूंगी।
साउथ vs बॉलीवुड पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर बात करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि वैसे तो क्यों एक फिल्म चलती है और क्यों नहीं चलती इसका बड़ा एनालिसिस है। जो फिल्में चल रही हैं वो भारतीयता वाली फिल्में चल रही हैं। ‘कांतारा’ है,’ पोन्नियिन सेल्वन’ है, ये सब हमारी संस्कृति से जुड़ी पौराणिक कथाओं पर हैं। बॉलीवुड अब भारतीयता से दूर है। वेस्टर्न से प्रभावित होकर फिल्में बन रही हैं। मेरी भी एक फिल्म अभी नहीं चली है। मैंने उससे यही सीख ली है। हर भारतीय में 2014 के बाद एक चेतना का संचार हुआ है। हर भारतीय आज प्राइड फील कर रहा है। जब तब अब फिल्मों में भारतीयता का वो गर्व नहीं होगा, फिल्में पसंद नहीं की जा रही हैं। RRR के साथ भी यही हुआ है। मैंने साउथ में काम किया है। साउथ में फिल्में भारतीयता से उतनी ही जुड़ी हुई हैं। इसलिए वहां की फिल्में चल रही हैं।
नेपोटिज्म पर फिर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन
‘नेपोटिज्म (Nepotism) कभी कम तो नहीं हो सकता। ये हमारे ही देश की जनता थी जो स्टारकिड्स को डिस्काउंट दे रही थी कि वो फलाने का बेटा है, बेटी है, उसकी तरह दिखता है, भले एक्टिंग नहीं आती। तो चलो डिस्काउंट देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सोच बदल रही है।’
स्टार कल्चर पर कंगना रनौत का बेबाक बयान
‘स्टार कल्चर अब खत्म हो गया है। पहले हम एक्टर्स के बारे में मीडिया से पढ़ते थे। सुनते थे कि राजेश खन्ना निकले तो लोग देखकर बेहोश हो गए। लेकिन अब डिजिटल मीडियम है। स्टार्स को वो इल्यूजन खत्म हो गया। आज का साधारण मानवीय अब सचेत हो गया है। वो यही सोचता है कि मैं स्टार्स को रोल मॉडल को क्यों रोल मॉडल क्यों बनाऊं, किसी लुक्खे को रोल मॉडल क्यों बनाऊं। भगवान राम को क्यों ना बनाऊं। अब्दुल कलाम को क्यों ना बनाऊं।’
ट्विटर पर क्या बोलीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut on Twitter)
‘ट्विटर पर अगर मुझे आना होगा वापस तो आप लोगों की लाइफ में सनसनी बढ़ जाएगी। यहां मैं एक साल तक थी और ट्विटर मुझे एक साल भी नहीं झेल पाया। जबकि लोग 10-10 साल से है। ठीक ऐसे ही मैंने इंस्टाग्राम भी कम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। आजकल मेरी टीम इंस्टाग्राम चला रही और तब से सब ठीक चल रही है। ठीक ऐसे ही मेरा अकाउंट ट्विटर पर वापस मिलता है तो लोगों को मसाला मिलेगा। ट्विटर दूसरे माध्यम के मुताबिक ज्यादा प्रभावशाली है, जहां बाल की खाल तक निकाल दी जाती है। वहीं इंस्टाग्राम सिर्फ पिक्चर्स तक सीमित रह जाता है।’
कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस को लेकर कहा कि उन्होंने मुझसे पूछताछ भी की। लेकिन मैं कहूंगी कि मुंबई पुलिस बहुत अच्छी है। उन्होंने तो मुझे बुलाया और कहा कि मैडम आइए, चाय पीजिए।
पीएम मोदी की तारीफ में कंगना रनौत (Kangana Ranaut on PM Modi)
कंगना ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरा परिवार पॉलिटिकल रहा है। मेरे दादा जी कांग्रेस से थे। मेरे पिता भी राजनीति से जुड़े रहे हैं। आप कह सकते हैं कि मोदी जी के आने के बाद हमारे परिवार का कन्वर्जन हुआ है। मेरे पिता जी ने ही मुझे पहली बार मोदी जी के बारे में बताया था। अब तो हालात ऐसे हैं कि मेरे पिता रात को सोते वक्त ‘जय मोदी’ और सुबह जगने के बाद ‘जय योगी’ कहते हैं। मैं यही समझती हूं कि देश में 2014 के बाद एक जन चेतना का संचार हुआ है। हर आदमी आज देश पर गर्व कर रहा है। उसे भारतीयता पर गर्व है आज। आज आप किसी से भी पूछिए हिमाचल में तो हर किसी को मोदी जी अपने घर के सदस्य लगते हैं।’
राजनीति में रख सकती हैं कदम, मृणाल ठाकुर की की तारीफ
कंगना ने इस दौरान बातों-बातों में यह इशारा भी किया कि यदि भविष्य में उन्हें कोई ऐसा जनसरोकार का काम मिलता है तो वह राजनीति में करियर की शुरुआत कर सकती हैं। इंडस्ट्री में कंगना वर्सेज बॉलीवुड है। मैं पूरी इंडस्ट्री को ही अपने अपोनेंट के तौर पर देखती हूं। हालांकि, कई नई लड़कियां हैं जो अच्छा काम कर रही हैं। मृणाल ठाकुर हैं जो अच्छा काम कर रही हैं। और भी कई लड़कियां हैं। लेकिन वो अभी मेरे टक्कर की नहीं हैं। आप कह सकते हैं कि मेरे टक्कर की बॉलीवुड एक्ट्रेस के मामले में अभी मोदी वर्सेज राहुल गांधी वाली स्थिति है।
बॉलीवुड में है एंटी नेशनल गैंग
एक बार इंडसट्री में माफिया और गैंग का जिक्र करते हुए कंगना रनौत ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, ‘बॉलीवुड में एक एंटी नेशनल गैंग है। मैं नेशनलिस्ट वाली हूं। आज इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं जो प्रीविलेज्ड हैं। ये बायकॉट कल्चर क्यों आया। अब आमिर खान को ही देख लीजिए, वो बाहर देश में जाकर अपने देश की बदनामी कर के आ जाते हैं। ऐसे में एक भारतीय सवाल करता है कि आखिर मैं तुम्हें अपना स्टार क्यों मानूं। अब तक पर्दे पर जो आप हंसी मजाक में यह दिखाते आए हैं कि इंडियन है तो मतलब चालू है जुगाड़ वाला है, वो अब नहीं चलेगा। आज का भारतीय सम्मान चाहता है। वो देश से प्यार करता है। तो वो भारतीय आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा क्यों देखेगा। ये लोग मजाक बनाते हैं देश का।’