‘धाकड़’ के सदमे में कंगना रनौत! क्‍या डिजास्‍टर के डर से पोस्‍टपोन हुई ‘तेजस’ की रिलीज?

बॉलीवुड फिल्‍मों के बायकॉट और लगातार फ्लॉप होने के कारण इंडस्‍ट्री में हर किसी की हवा टाइट है! एक ओर जहां अक्षय कुमार जैसे सितारों की फिल्‍म थ‍िएटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज हो रही है, वहीं खबर आ रही है कि कंगना रनौत की ‘तेजस’ की रिलीज भी पोस्‍टपोन हो गई है! वायुसेना के पायलट तेजस गिल की कहानी पर बनी यह फिल्‍म पहले इसी साल दशहरा के मौके पर 5 अक्‍टूबर 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब खबर है कि रॉनी स्‍क्रूवाला की ‘आरएसवीपी प्रोडक्‍शन हाउस’ के बैनर तले बनी यह फिल्‍म अब अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। बॉक्‍स ऑफिस पर कंगना रनौत के हालात भी बहुत अच्छे नहीं हैं। उनकी पिछली रिलीज ‘धाकड़’ डिजास्‍टर साबित हुई थी। जबकि वह बीते 7 साल से एक हिट फिल्‍म के लिए तरस रही हैं।

Tejas Postponed: इसी साल रिलीज हुई Kangana Ranaut की ‘धाकड़’ का बॉक्‍स ऑफिस पर हश्र बहुत बुरा रहा। 20 मई को रिलीज हुई यह फिल्‍म महज 2.30 करोड़ रुपये कमा सकी, जबकि इसका बजट 93 करोड़ रुपये था। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने ‘तेजस’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। एक ओर जहां यह समझा जा रहा है कि फिल्‍म को मौजूदा हालात देखकर पोस्‍टपोन किया गया है, वहीं रिपोर्ट में फिल्‍म से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा VFX के अधूरे काम की वजह से हुआ है।

अगले साल जनवरी में रिलीज होगी ‘तेजस’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘तेजस बनकर तैयार है, लेकिन इसके वीएफक्‍स का काम अभी बचा हुआ है। मेकर्स फिल्‍म की रिलीज में कोई जल्‍दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं। इसलिए उन्‍होंने फिलहाल रिलीज टालने का फैसला किया है। अब यह फिल्‍म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक नई रिलीज डेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।’

सर्वेश मेवारा के डायरेक्‍शन में बनी है ‘तेजस’
‘तेजस’ को सर्वेश मेवारा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। उन्‍होंने ही इस फिल्‍म की कहानी भी लिखी है। फिल्‍म सेना के वीर जवानों की जांबाजी से प्रेरित है। कंगना रनौत फिल्‍म में एयरफोर्स पायलट तेजस गिल का लीड रोल प्‍ले कर रही हैं। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्‍म न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी, बल्‍क‍ि देश के युवाओं को प्रेरित भी करेगी।

7 साल, 9 फिल्‍में, एक हिट के लिए तरस रहीं कंगना
बॉक्‍स ऑफिस पर कंगना रनौत का फिल्‍मी करियर 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के बाद से ही हिचकोले खा रहा है। उसके बाद से उनकी 9 फिल्‍में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से ‘मण‍िकर्ण‍िका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ को छोड़कर कोई भी फिल्‍म एवरेज टैग से भी आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि, कंगना की झोली में आगे ‘तेजस’ के अलावा ‘इमरजेंसी’ भी है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

बीते 7 साल में कंगना की 9 फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस पर हाल

फिल्‍म का नाम फिल्‍म का बजट फिल्‍म की कमाई
आई लव एनवाय 16 करोड़ रुपये 1.19 करोड़ रुपये
कट्टी बट्टी 32 करोड़ रुपये 23.75 करोड़ रुपये
रंगून 61 करोड़ रुपये 20.87 करोड़ रुपये
सिमरन 28 करोड़ रुपये 14.88 करोड़ रुपये
मण‍िकर्णका: क्‍वीन ऑफ झांसी 99 करोड़ रुपये 90.81 करोड़ रुपये
जजमेंटल है क्‍या 35 करोड़ रुपये 33.95 करोड़ रुपये
पंगा 49 करोड़ रुपये 22.36 करोड़ रुपये
थलाइवी 93 करोड़ रुपये 1.91 करोड़ रुपये
धाकड़ 93 करोड़ रुपये 2.30 करोड़ रुपये