टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर का बॉस बनते ही सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर ही बात हो रही है। इन सबके बीच कंगना रनौत भी छाई हुई हैं। इसकी वजह है कंगना का ट्विटर अकाउंट। अब एक्ट्रेस ने अपनी एक भविष्यवाणी भी याद दिलाई है।
कंगना रनौत का भविष्यवाणी को लेकर पोस्ट हुआ वायरल
कंगना रनौत (Kangana ranaut Twitter) ने ट्विटर अकाउंट को लेकर फैंस के कई ट्वीट शेयर किए हैं, जो बहुत फनी है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टेटस पर अपनी भविष्यवाणी की तारीफ करेत हुए लिखा है, ‘मैं हमेशा उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जल्द ही होने वाली होती है। कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ श्राप बोलते हैं। कोई जादू-टोना भी कहता है। हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरुरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक की स्टडी करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सकें।’
फनी मीम्स कर रही हैं शेयर
कंगना रनौत ने फैंस के कुछ ट्वीट भी इंस्टा स्टेटस पर शेयर किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘हैलो एलन मस्क, प्लीज कंगना रनौत का अकाउंट रिस्टोर करें, इसे ट्विटर के लेफ्टिस्ट स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था। थैंक्यू।’ एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘हाहा ट्विटर फ्रेंड्स को मिस कर रही हूं।’ उन्हें कुछ फनी मीम्स भी शेयर किए हैं।
कंगना और ये दिलचस्प संयोग
ये भी दिलचस्प संयोग है कि कंगना रनौत से भिड़ने वाले महारथियों का हाल बहुत बुरा हुआ है। इनमें सिर्फ पराग ही नहीं, संजय राउत से लेकर उद्धव ठाकरे तक शामिल है। संजय जब कंगना से भिड़े तो सीधे जेल पहुंच गए। वहीं, उद्धव की तो सरकार ही चली गई। अब पराग को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ये महज संयोग है, लेकिन फैंस को ये काफी दिलचस्प लग रहा है।
इस कारण कंगना का अकाउंट हुआ था सस्पेंड
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो पहले ट्विटर पर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती थीं। चाहे वो देश से जुड़ी हो या फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हो। लेकिन कंगना का एक ट्वीट उनपर तब भारी पड़ गया था, जब पिछले साल मई महीने में बंगाल विधानभा के नतीजों को लेकर उन्होंने राय रखी थी। इसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थी। ट्विटर की इस कार्रवाई को गलत ठहराया था। हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस ने भारतीय एप कू पर अकाउंट बनाया था। फिलहाल वो इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बातों को फैंस तक पहुंचाती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रही मूवी ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘टीकू वेड्स शेरू’ मूवी भी बनाई है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर हैं। वो ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ में नजर आएंगी। उनके पास ‘सीता’ मूवी भी है।