Kangana Ranaut's statement is an insult to patriots - Kiran Dhanta Congress spokesperson

देशभक्तों का अपमान है कंगना रनौत का बयान -किरण धांटा कांग्रेस प्रवक्ता

देशभक्तों का अपमान है कंगना रनौत का बयान -किरण धांटा अभिनेत्री पद्मश्री कंगना रनौत के बयान असली आज़ादी तो 2014 के बाद मिली है पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की मणिकर्णिका फिल्म में रानी झांसी का किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारत छोडो आंदोलनों तक के सभी भारत के महान देशभक्तों का अपमान किया है। इस देश की आज़ादी के लिये देश भक्तों ने अपना सर कत्लयाम किया है। हम महात्मा गांधी ,सुभाष चंद्र बोस ,भगत सिंह,राजगुरु जैसे महानायकों के बलिदान को भूल नहीं सकते है।

प्रवक्ता ने कहा अभिनेत्री को चाटूगीरी का पाठ पढ़ने के साथ साथ भारत के  वीर जवानों की वीर गाथाओं का भी पाठ पढ़ना चाहिये। भारत ने आजादी अंग्रेजी हुकूमत से ली है न की अपने देश वासियों से। प्रवक्ता ने कहा परन्तु आज भाजपा सरकार और भाजपा के चाटुकार भारत के नागरिकों की संवेदना और उन के प्रति ज़िम्मेदारियों  से ज़रूर आज़ादी ले रहे है। प्रवक्ता ने कहा आज देश का हर नागरिक महंगाई ,बेरोजगारी की चपेट में है और यहां तक की अपने हक़ के लिये सड़कों में बैठा है। प्रवक्ता ने अभिनेत्री से पूछा है कि क्या आप 2014 के बाद भाजपा के सत्ता में आने के बाद भाजपा द्वारा जनता की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने को आजादी कह रहे है। यदि सत्तासीन सरकार की इस आज़ादी को आप असली आज़ादी कहते है तो देश की जनता इस आज़ादी को नहीं चाहते है।