देवभूमि हिमाचल में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में कांगड़ा जनपद में 3 वर्षीय मासूम बच्ची समेत 25 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। सर्पदंश के बाद दोनों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। परिवारों में शोक की लहर है।
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत एक तीन साल की बच्ची को अचानक से सांप ने काट लिया। बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। दूसरे मामले में नेहा (25) निवासी देही पठियार को भी जहरीले सांप ने काट लिया।
युवती की गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। युवती ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।