वेट लिफ्टिंग में कांगड़ा ज़िला ओवरऑल चैंपियन

वेट लिफ्टिंग में कांगड़ा ज़िला ओवरऑल चैंपियन

चार दिवसीय अंडर 19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पूर्ण हुआ। चार दिवसीय खेलों के इस कुम्भ में प्रदेश के 11 ज़िलों के 270 खिलाडियों ने अपने जौहर दिखाए। समापन समारोह के मुख्यातिथि विधायक कर्नल इन्द्रसिंह रहे। आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट के प्रांगण में आयोजित इन खेलों के खिलाड़ियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समापन समारोह के प्रारंभ में स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार बनियाल ने अपने सहयोगी अध्यापकों के साथ मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत 1किया और खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने खिलाड़ी छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और विजेता टीमों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने दूसरे नम्बर पर आए खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए और परिश्रम करने की सलाह दी। विधायक ने खेलों के आयोजकों को भी अच्छे ढंग से प्रबंधन करने पर बधाई दी। इस प्रतियोगिता में केवल तीन खेलों का ही मुकाबला रहा। जिसमें
मार्चपास्ट ज़िला शिमला को ट्रॉफी मिली ।हैंडबाल में ऊना की टीम ने बिलासपुर की टीम को 27 – 13 के अंतर से हराया।बास्केटबॉल में मंडी ज़िला की टीम ने हमीरपुर ज़िला की टीम को 71 – 63 के अंतर से मात दी।जबकि वेटलिफ्टिंग में कांगड़ा ज़िला ओवरआल चैंपियन रहा और ऊना की टीम रनरअप रही।स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर 70 खेल अधिकारियों के साथ साथ अनेक स्कूलों के प्रधानाचार्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।