29 सितंबर के दिन World Heart Day
हर साल 29 सितंबर के दिन World Heart Day मनाया जाता है वहीं, आज इस उपलक्ष्य पर जिला कांगड़ा के फोर्टिस हॉस्पिटल के स्टाफ ने कांगड़ा मैदान से जागरूक रैली निकालते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल तक आए है.
इस दौरान रैली में कांगड़ा के नवीन तंवर SDM भी शामिल थे. जिसके बाद फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचने पर इनको सम्मानित किया गया. इस उपलक्ष्य पर उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और योगा प्रतिदिन करना चाहिए. ताकि स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सके.