पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत एनएच 88 पर गुम्मर नामक स्थान पर एक आल्टो कार व बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एनएच 88 पर गुम्मर नामक स्थान पर एक आल्टो कार व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में घायल बाइक सवार युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया, जहां एमओ ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की पहचान सनक राणा सपुत्र मुकेश राणा वीपीओ करियाडा त. देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।