कांगड़ा : ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल… एक ने कूदकर बचाई जान

 कांगड़ा जनपद के बाथू पुल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। एक मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार पांच मजदूर ट्रैक्टर ट्राले में सवार होकर तकीपुर से रानीताल जा रहे थे। इसी दौरान बाथू पुल के समीप ट्रैक्टर ट्राला पलटने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया व अन्य तीन को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इरफान अहमद (19) व घायलों की पहचान दानिश, मोहम्मद अशरफ व अमरदीन के रूप में हुई है। सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर के रियासी क्षेत्र के निवासी हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

डीएसपी कागड़ा मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्राले में पांच लोग सवार थे। जिनमें से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घायल युवकों की आयु 20 से 25 साल के बीच है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।