बताया जा रहा है कि टेम्पो तेज रफ्तारी में था और आगे चल रहे टेम्पो को ओवरटेक कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा- धर्मशाला एनएच 503 पर बगलामुखी मंदिर बनखंडी के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान अजय कुमार (25 बर्ष )पुत्र बाबू राम निवासी डोहग, डाकघर दरकाटा के रूप में हुई है और वह जल शक्ति विभाग में काम करता था. (रिपोर्ट-ब्रजेश्वर साकी)
जानकारी के अनुसार, बनखंडी में हरिपुर दोसड़का के पास देहरा की ओर जा रहे ट्रक ने दूसरी दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत निजी गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में टेम्पो भी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. टेम्पो चालक ने टेम्पो को एकदम से अपनी दिशा में बाहर की ओर मोड़ दिया और इससे टेम्पो आगे रेत के ढेर से टकराकर रुक गया.
एएसआई रानीताल जगदीश चंद ने टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और बाइक दोनों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टेम्पो तेज रफ्तारी में था और आगे चल रहे टेम्पो को ओवरटेक कर रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ
थाना प्रभारी हरिपुर नाजर सिंह ने उक्त हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है.