दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद मैदान में किया गया, जिसके समापन अवसर पर हिमाचल करणी सेना व हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आशुतोष चौधरी ने मुख्यातिथि के रुप में पहुंच कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया। बता दें कि यह प्रतियोगिता सैणी आर्ट्स द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मैच रैत और के बीच खेला गया। आख़िरी मैच धड़म टीम ने जीता लिया, जिसमें तीसरा स्थान कांगड़ा की टीम ने हासिल किया।
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आशुतोष चौधरी ने कहा कि वे स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए खेलों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। खेल से मन और शरीर दोनों का विकास होता है। समापन पर मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर उन्होंने आयोजकों को बधाई व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान आयोजकों ने मुख्यातिथि को सम्मानित भी किया।