जिला कांगड़ा के मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार सुबह नूरपूर, सुलयाली और आसपास के इलाकों में तेज हवा और बारिश हुई। जिससे लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली। सुबह-सुबह बदले मौसम के मिजाज से यहां शाम जैसा मंज़र नज़र आया। कई ईलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। हालांकि लंबे अरसे से बारिश की मांग कर रहे बागवानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी। लेकिन कुछ ऐसे किसानों का नुकसान भी हुआ है जिनकी गेहूं की फसल अभी खेतों में है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अप्रैल-मई में बेहद गर्मी हो रही थी। लेकिन ताजा बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है।
2022-05-03