जिला पुलिस ने एक युवक को 82.22 ग्राम चरस सहित काबू किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस बुधवार देर रात रक्कड़ पुलिस दल थाना प्रभारी गुरदेव सिंह व हेड कॉन्स्टेबल सतीश शर्मा की अगुवाई में रात्रि गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान कामलू के पास एक युवक को सदिंग्ध अवस्था मे घूमते हुए देखा। शक होने पर जब पुलिस दल द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उक्त युवक से 82.22 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान रजत निवासी तहसील नादौन के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।