कन्हैया लाल अमर रहें…नारों के बीच पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, गृह मंत्रालय ने NIA को दिए ये निर्देशउदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है।
कन्हैया अमर रहें के नारे लगे
उदयपुर घटना की ओवैसी ने की कड़ी निंदा
एनआईए करेगी हत्याकांड की जांचअब एनआईए उदयपुर हत्याकांड की जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हत्याकांड की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस हत्याकांड में किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी।
अंतिम संस्कार को लेकर परिजन और पुलिस में विवादपोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर के लिए रवाना हुए। अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और पुलिस में विवाद हो गया। पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और समाज के लोग अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी।
आज होगा कन्हैयालाल का अंतिम संस्कारकन्हैयालाल साहू के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एमबी अस्पताल के बाहर मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला पूरा एक ही व्यक्ति ने नहीं किया है। इसके पीछे कोई न कोई एजेंसी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना के पीछे लगा रहूंगा और इस गैंग का पर्दाफाश कर रहूंगा।
पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरूउदयपुर के एमबी अस्पताल में कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। मॉर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं एनआईए की टीम भी उदयुपर पहुंच गई है। एनआईए और एसआईटी टीम मॉर्चरी के बाहर मौजूद है।
उदयपुर हत्याकांड साधारण घटना नहीं-सीएम गहलोत
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को दी सलाह
देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान
अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है। देश में हम तालिबानी कल्चर पर नहीं आने देंगे। चाहे जाने ही चली जाए। ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है। धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है। यह गलत है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक मुख्यमंत्री गहलोत ने अपना जोधपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे कुछ देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वो जयपुर में गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
उदयपुर पहुंची एसआईटीहत्या की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया। एसआईटी टीम उदयपुर पहुंच गई है। इस हत्याकांड की जांच एनआईए भी करेगी। एनआईए की टीम भी आज उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर में सुबह के हालातजघन्य हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा गया है। शांति और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद है। वीडियो में देखिए कि बर्बरता से दर्जी की हत्या के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर सन्नाटा पसरा है।