Kanjhawala Accident Delhi: दिल्ली कंझावला केस में रविवार को आरोपियों ने पुलिस के सामने बड़े खुलासे किए। आरोपियों ने यह बात कबूली कि उन्हें पता था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंसी हुई है। लेकिन उन्होंने शवा निकालने पर हत्या के केस में फंसने के डर से ऐसा नहीं किया।
सुल्तानपुरी, नई दिल्ली: कंझावला केस में आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए कबूल किया है कि उन्हें पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने कहा, उन्हें डर था कि अगर कार रोककर उन्होंने लड़की को नीचे से खींचकर निकाला, तो वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकते हैं और सभी हत्या के केस में फंस सकते हैं। इसलिए आबादी वाले इलाके में कोई कार से बाहर नहीं निकला। वहीं, अंजलि का परिवार केस की जांच से संतुष्ट नहीं है। परिवार का आरोप है कि निधि इस मामले में बहुत कुछ छिपा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंजलि के मोबाइल से कुछ अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही हैं। इस मामले में परिजनों ने कहा है कि कुछ महीने पहले ही अंजलि ने एंड्रॉयड फोन खरीदा था। उस मोबाइल में मौत से जुड़े कई अहम राज छुपे हो सकते हैं। घटना की शाम से तड़के एक्सीडेंट तक के रिकॉर्ड से अंजलि की मौत से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
निधि के खिलाफ बातों का इस केस से लेना-देना नहीं- पुलिस
उधर, जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि निधि के खिलाफ जितनी भी बातें उछल रही हैं। उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस निधि की काउंसलिंग करा चुकी है। फिर उसका 164 का बयान अदालत में दर्ज करवाया था। पुलिस का कहना है कि अदालत में उसने घटना को लेकर जो कुछ भी बताया है, उसे पुलिस सार्वजनिक नहीं कर सकती है। निधि मामले की चश्मदीद है, जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी। वह बाहर क्या बोल रही है या उसके खिलाफ आगरा में दो साल पहले कोई मामला दर्ज है, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।
पता था कार के नीचे फंसी है लड़की
सूत्रों के अनुसार, रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उस रात उन्हें मालूम था कि कार के नीचे लड़की फंसी हुई है। एक्सिडेंट के तुरंत बाद उन्हें कुछ दूर ऐसा लगा कि शायद लड़की उन्हें रोकने के लिए कार से जानबूझकर लटक गई है, लेकिन बगल में बैठे मनोज मित्तल ने जब आगे जाकर शीशा नीचे करके झांककर देखा तो वे सभी डर गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में आरोपियों को लगा कि अगर कार रोककर लड़की को खींचकर निकाला, तो वे हत्या के केस में फंस सकते हैं। आरोपियों को यह भी मालूम था कि आबादी वाले एरिया में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऐसे में कार से निकले नहीं। कार को वहां से सुनसान रास्ते होते हुए हरियाणा बॉर्डर के निकट जोंती गांव तक जा पहुंचे। इसके बाद एक जगह गड्डे पर आगे पीछे कर कार को झटका दिया, जिससे नीचे फंसी लड़की बाहर निकन जाए। जांच टीम से जुड़े पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है।