Kantara Fans: ‘अय्याशी से तालीम तक सब दिखाती है कांतारा, आपसे बराबरी कहां’..आनंद गांधी से ट्विटर पर भिड़े फैंस

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा’ ने हर तरफ धूम मचा रही है। इसी बीच ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर आनंद गांधी ने इसपर ऐसा कॉमेंट कर दिया, जिसके बाद ‘कांतारा’ के फैंस सोशल मीडिया पर आनंद को लेकर भिड़ गए हैं और अपनी अलग ही टिप्पड़ी शुरू कर दी है।

हाल ही में कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कंतारा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और कन्नड़ में ब्लॉकबस्टर बन गई। इसने हिंदी, तेलुगु और मलयालम में भी जादू बिखेरा और पैन इंडिया फिल्मों में सबसे बड़ी सनसनी बन गई। दर्शकों के एक वर्ग को बॉलीवुड फिल्म ‘तुम्बाड’ से कुछ समानताएं मिलीं क्योंकि दोनों फिल्मों की जड़ें लोककथाओं पर आधारित हैं और इनमें डरावने फैक्ट्स भी हैं। तुम्बाड के क्रिएटिव डायरेक्टर आनंद गांधी ने अब इन तुलनाओं पर रिएक्शन दिया, तो ‘कांतारा’ के फैंस के साथ ये युद्ध में बदल गई।

आनंद गांधी का ट्वीट

आनंद गांधी ने ‘कांतारा’ (Kantara) और ‘तुम्बाड’ (Tumbbad) के बीच चल रही तुलना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म उनकी फिल्म की तरह ‘कुछ भी नहीं’ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कंतारा तुम्बाड जैसा कुछ भी नहीं है। ‘तुम्बाड’ के पीछे मेरा विचार डरावनी मर्दानगी के रूप में हॉरर को दिखाना था। कांतारा इनको सेलिब्रेट करती है।
कांतारा के फैंस ने ट्वीट में अपनी पूरी भड़ास निकाल दी है। इनमें से कुछ यहां देखें।

‘तुम्बाड’ और ‘कांतारा’ में फर्क

‘तुम्बाड’ एक पीरियड हॉरर ड्रामा है, जो सोहम शाह ने बनाई है। यह हीरो की ब्रिटिश भारत में खजाने की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है। ‘तुम्बाड’ ने 2018 में स्क्रीन पर धूम मचाई और जल्द ही कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया। ‘कांतारा’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जो कांबला और बूटा कोला की पारंपरिक संस्कृति का जश्न मनाती है। इसके कलाकारों में ऋषभ शेट्टी, किशोर, अच्युत कुमार, प्रकाश थुमिनाड, प्रमोद शेट्टी, और नवीन डी पादिल हैं। कांतारा पूरी दुनिया में एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और 400 करोड़ की भारी कमाई की। साथ ही इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला और अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है।