Kantara Imdb: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ का जलवा, KGF 2 और RRR को पछाड़कर बनी नंबर-1 फिल्‍म

कन्‍नड़ फिल्‍म ‘कांतारा’ जहां एक ओर शुक्रवार, 14 अक्‍टूबर को हिंदी वर्जन में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, वहीं IMDb पर इस फिल्‍म ने ‘केजीएफ चैप्‍टर-2’ और ‘आरआरआर’ को पछाड़ दिया है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्‍म देश की सबसे ज्‍यादा रेटिंग पाने वाली फिल्‍म बन गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर भी फिल्‍म धमाल मचा रही है।

kantara imdb rating
कांतारा ने IMDb रेटिंग में KGF 2 और RRR को पछाड़ा

एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की कन्‍नड़ फिल्‍म ‘कांतारा’ ने धमाल मचा दिया है। कन्‍नड़ और मलयालम में 30 सितंबर को रिलीज हो चुकी यह फिल्‍म हिंदी में 14 अक्‍टूबर को रिलीज हुई है। इसी बीच यह IMDb पर नंबर-1 फिल्‍म बन चुकी हैं। जी हां, इस फिल्‍म ने यश स्‍टारर ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ और राम चरण, जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को भी पछाड़ दिया है। यह फिल्‍म कर्नाटक में बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस एक्‍शन-थ्र‍िलर को KGF के मेकर्स होम्‍बाले फिल्‍म्‍स ने भी प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं। वही इस फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍टर भी हैं।

खबर लिखे जाने तक Kantara को IMDb पर 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है। यह अपने आप में किसी कन्‍नड़ फिल्‍म के लिए भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले बंपर कमाई और धमाल मचाने वाली कन्‍नड़ फिल्‍म KGF-2 को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है। जबकि एसएस राजामौली की RRR को 8.0 रेटिंग मिली है।

कांतारा ने 13 दिनों में कन्‍नड़ में कमाए 72 करोड़
‘कांतारा’ को KGF2 के बाद कन्‍नड़ फिल्‍मों को नया धमाल माना जा रहा है। 13 दिनों में इस फिल्‍म ने अपने मूल कन्‍नड़ वर्जन में 72 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली है। IMdb की लिस्‍ट में ‘कांतारा’ के बाद दूसरे नंबर पर रक्ष‍ित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ है। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भले कोई कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसे ओटीटी पर खूब पसंद किया गया। IMDb पर इस फिल्‍म को 9.0 रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर KGF 2 और RRR है।

kantara imdb

कांतारा आईएमडीबी रेटिंग

कन्‍नड़ में कमाई में भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
‘कांतारा’ का बजट 16 करोड़ रुपये का है। बताया जाता है कि पहले मेकर्स इस फिल्‍म को सिर्फ कन्‍नड़ में ही रिलीज करने वाले थे। लेकिन जिस तरह से इसे बॉक्‍स ऑफिस पर रेस्‍पॉन्‍स मिला है, देर से ही सही अब इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। कन्‍नड़ बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से भी देखें तो ‘कांतारा’ बड़ी तेजी से ऊपर बढ़ रही है। कन्‍नड़ में KGF 2 ने 171.50 करोड़ रुपये कमाए थे। RRR ने 86 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था, जबकि ‘777 चार्ली’ ने 51 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

क्‍या है ‘कांतारा’ की कहानी
‘कांतारा’ की कहानी कुन्दपुरा की है। यह कर्नाटक के समंदर किनारे वाला इलाका है। वहां के राजा ने सदियों पहले आदिवासी जनता को एक जगह भेट में दी थी, ताकि वहां घर और मंदिर बना सके। राजा को भरोसा था कि इसके बदले आदिवासियों के कुलदेवता पनजूरली उनकी रक्षा करेंगे। फिल्‍म की कहानी में अब राजा के पर पोते के पर पोते को वो जगह वापस चाहिए। वह उस जमीन की कीमत जानकर उसे हथ‍ियाना चाहता है। इसी बीच एक वन विभाग का अफसर आता है, जो गांववालों से कहता है कि वो जंगल की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते। इधर, कहानी का हीरो है शिवा (ऋषभ शेट्टी), जिसके पिता ‘भूता कोला’ प्रथा करते हैं। इस प्रथा में इंसान देवताओं की तरह वेषभूषा धारण करता है। फिर भगवान को खुश करने के लिए नाच करता है। कहते हैं कि ऐसा करने से उस इंसान के शरीर में देवता की आत्मा आ जाती है। शिवा को यह सब पसंद नहीं है। वो इस सब से दूर एक कंबला का खिलाड़ी भी है। कंबला भैंसों की रेस होती है। कहानी एक्‍शन-थ्र‍िलर है और यहीं से आगे बढ़ती है।