‘कांतारा’ या ‘ब्लैक एडम’, कौन बना बॉक्स ऑफिस का किंग, किसने मारी बाजी? जानें यहां

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ अपनी लागत निकालने की जद्दोजहद में लगी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ साउथ की छोटे बजट की फिल्म ‘कांतारा’ ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। इसी बीच हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्लैक एडम’ की बॉक्स ऑफिस पर एंट्री हुई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस का महारथी कौन बना यह जानने के लिए पढ़िए हमारी रिपोर्ट…

डॉक्टर जी
डॉक्टर जी
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सात दिन में मात्र 20.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की कमाई की है।

कांतारा

कांतारा
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म न केवल कन्नड़ भाषा में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक तरफ जहां कन्नड़ भाषा में फिल्म ने कुल 106.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म ने हिंदी भाषा में 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कुल कलेक्शन की बात करें तो 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 146.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है।

ब्लैक एडम रिव्यू
ब्लैक एडम
ड्वेन जॉनसन की फिल्म ‘ब्लैक एडम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। ड्वेन जॉनसन की फिल्म ने शुक्रवार को 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।

पोन्नियिन सेल्वन 1

पोन्नियिन सेल्वन-1
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मणिरत्नम की फिल्म न केवल विदेश में बल्कि भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 460.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने कुल 253.95 करोड़ [तमिल: 209.86 करोड़ ; तेलुगू: 14.86 करोड़; हिंदी: 21.95 करोड़; मलयालम: 7.28 करोड] का कारोबार कर लिया है।