कन्नड़ सिनेमा के उदय पर पर बोले Kantara स्टार ऋषभ शेट्टी, KGF की सफलता ने बनाई नई राह
‘केजीएफ’ (KGF) के बाद जिस तरह से यश (Yash) देशभर के लोगों के दिलों पर छा गए हैं, ठीक वैसे ही ‘कंतारा’ (Kantara) के जरिए इन दिनों ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) हर ओर सराहे जा रहे हैं. कंतारा फिल्म की हर ओर चर्चा हो रही है और इसने एक बार फिर कन्नड़ सिनेमा के लिए एक नया बेंचामार्क स्थापित किया है. दिलचस्प बात ये है कि कंतारा का निर्देशन और एक्टिंग दोनों ही ऋषभ शेट्टी ने बेहतर ढंग से किया है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से समान तौर पर शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को पैन इंडिया के रूप में प्लान नहीं किया गया था लेकिन जब लोगों ने इसे पसंद किया तो फिर मुख्य भाषाओं में कंतारा को डब किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ सिनेमा (Kannada cinema) के नए उदय के बारे में बातचीत की है जिसके कुछ अंश हम आपसे साझा कर रहे हैं.
कन्नड़ सिनेमा के गोल्डन एरा पर ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada film industry) को सभी प्यार और प्रशंसा मिलने पर खुशी व्यक्त की जिसके लिए वे हमेशा से डिजर्व करती है. उन्होंने कहा, ‘लोग आखिरकार हमें पहचान रहे हैं. एक समय था जिसे हम कन्नड़ सिनेमा का ‘स्वर्ण युग’ (Golden era of Kannad Cinema) मानते थे. लेकिन बाद में एक दौर ऐसा भी आया जब फिल्मों की गुणवत्ता कहीं गिर गई. हालांकि, केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी और होम्बले फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन बैनर ने कुछ पथ-प्रदर्शक फिल्में (path-breaking films) दी हैं. इसने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं के लिए और अधिक खोज करने के लिए एक नया रास्ता बनाया है.’
शुरुआत में कन्नड़ और फिर दुनियाभर में छा गई कंतारा
निर्माता ने आगे कहा, ‘सिनेमा में इन दिनों कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. बॉलीवुड, टॉलीवुड, या सैंडलवुड पर आधारित भेदभाव धीरे-धीरे फीके पड़ रहे हैं. हम भारतीय फिल्म इंड्स्ट्री बन रहे हैं और हमने शुरुआत में ये फिल्म केवल कन्नड़ में बनाई थी. क्योंकि मैं इस कंटेट को पहले अपनी भाषा में ही बनाना चाहता था, जो इस संस्कृति में गहराई से निहित है. हालांकि बाद में पूरी दुनिया ने इस फिल्म को इतने शानदार तरीके से स्वीकार किया है कि इसे लोगों ने हमसे इसे हिंदी और अन्य भाषाओं में रिलीज करने के लिए कहना शुरू कर दिया. दर्शकों ने सिनेमा को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है.’
कंतारा के बारे में
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्देशित कंतापा तटीय कर्नाटक के केराडी क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ऋषभ शेट्टी, जिन्होंने इसकी स्क्रिप्ट लिखी और उन्होंने इसका निर्देशन किया, साथ ही वे ही इसके मुख्य अभिनेता भी हैं. फिल्म में सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी भी अहम किरदार में हैं.