ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया था। मैच में एडेन मार्करम को दो जीवनदान मिले थे। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा था। वहीं, रोहित शर्मा ने रनआउट का आसान मौका गंवाया था।
कपिल देव
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (दो नवंबर) को एडिलेड में खेलेगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी। उसके अभी तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। टीम को पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में टीम के खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग की थी। इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। पूर्व कप्तान कपिल देव ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि अगर टीम इंडिया कैच छोड़ेगी तो मैच नहीं जीत पाएगी।
ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया था। मैच में एडेन मार्करम को दो जीवनदान मिले थे। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा था। वहीं, रोहित शर्मा ने रनआउट का आसान मौका गंवाया था। कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर किसी टीम के खिलाड़ी ऐसे मौके चूक जाते हैं, तो वह टीम मैच नहीं जीत सकती।
कपिल ने कहा, “अगर आप टी 20 क्रिकेट में रन आउट के मौके और कैच लेने से चूक गए तो आप जीत नहीं सकते। जब आप कम स्कोर का बचाव कर रहे होते तो आपका उत्साह 100 फीसदी होना चाहिए।” कपिल देव ने यह भी कहा कि किसी से भी गलतियां हो जाती हैं, लेकिन ये टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रभावित करती हैं।
1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा, ”ऐसी छोटी-छोटी गलतियां नहीं होनी चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि हर खिलाड़ी कैच छोड़ता है, लेकिन जब मैच रोमांचक स्थिति में रहता है और आपक कैच छोड़ते हैं तो टीम निराश होती है। रन-आउट के लिए मैं यह नहीं कहूंगा कि सभी तीन विकेट (स्टंप) पूरी तरह से दिखाई दे रहे थे। मैं कहूंगा कि 70 से 75 फीसदी विकेट (स्टंप) छह गज से दिखाई दे रहे थे। उस मैच में ये दो मौके थे जब मैच को बदला जा सकता था।”