विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम इंडिया की चिंता का विषय बनी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरिज में भी कोहली का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 2 मैचों में महज 12 रन ही बनाए हैं. ऐसे में उनके टीम से बाहर करने की चर्चा शुरू हो गई. पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी टीम में उनके खेलने को लेकर सवाल उठाया. उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह दी. लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा विराट के बचाव में उतर आए हैं.
रोहित शर्मा ने कपिल देव के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि टीम के अंदर क्या चल रहा है वो नहीं जानते. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा वह (कपिल देव) बाहर से टीम के अंदर क्या हो रहा है नहीं जानते. वह बाहर से खेल देख रहे हैं. हमारा अपना सोचने का तरीका है. हम काफी सोच विचार करके टीम बनाते हैं. हम लड़कों का सपोर्ट करते हैं. उन्हें मौक़ा देते हैं. ऐसे में बाहर से ये बातें आपको पता नहीं चलती.
आगे रोहित शर्मा ने कहा कि अगर फॉर्म की बात करें तो हर खिलाड़ी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है. हालांकि उससे उस खिलाड़ी की काबलियत खत्म नहीं होती. हमें इस बात का ध्यान देना चाहिए अगर कोई खिलाड़ी सालों तक अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो तो एक या दो सीरीज में उसका खराब प्रदर्शन उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देगा. हमें उनके पिछले प्रदर्शनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि कपिल देव ने हाल ही में विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए कहा था कि जब टेस्ट टीम से रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया जा सकता है. जो दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं, तो नंबर वन बल्लेबाज को क्यों नहीं किया जा सकता. अगर वो (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप दूसरे लड़को को टीम से ज्यादा देर तक बाहर नहीं रख सकते. यह विचार करने की जरूरत है.
उनके इस बयान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कपिल को जवाब दिया है.