Kapil Sharma Net Worth: एक एपिसोड के लिए 50 लाख लेने वाले कपिल शर्मा की कितनी है नेट वर्थ? पूछा गया तो हंस पड़े

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भले दूसरों के पैसों पर चुटकी लेते रहते हों लेकिन ये भी कम अमीर नहीं हैं। खबरों की मानें तो इनकी नेट वर्थ इतनी है कि हर कोई सुनकर चौंक जाता है लेकिन जब इनसे पूछा गया तो इन्होंने बत्तीसी दिखा दी। और खुद मुकर गए।

kapil sharma
जनवरी, 2021 में कपिल शर्मा ने अपने शो में बताया था कि वह साल का 15 करोड़ रुपये सिर्फ टैक्स-टैक्स ही भरते हैं। साथ ही ये भी कहा था कि सबको भरना चाहिए क्योंकि ये देश के विकास में अहम योगदान होता है। इतना ही नहीं, ये अपने शो के एक एरिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। हफ्ते में दो एपिसोड आते हैं तो वह 1 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं। अब आप खुद सोचिए कि अगर एक शख्स इतना करता है तो उसकी सालाना आय कितनी होगी। वैसे खबर तो यही फैली है कि कपिल की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है। जब इस बारे में पूछा गया तो वह ये सुनते ही हंस पड़े।

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के प्रमोशन के लिए तमाम जगह जा रहे हैं। फिर वो मीडिया हाउस हो या फिर चिट चैट शो। वह आज तक के ऑफिस पहुंचे थे। यहां उनसे पूछा गया कि क्या उनकी नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है। इसके जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा- मैंने बहुत पैसा भी खोया है… लेकिन, सच कहूं तो मैं इस सब के बारे में नहीं सोचता। मुझे पता है कि मेरे पास एक घर है, एक कार है, मेरा एक परिवार है, और यही मायने रखता है। बेशक, मैं कोई संत नहीं हूं। मैं अच्छा पैसा नहीं ठुकराऊंगा। लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है।

कपिल ने की पत्नी गिन्नी की तारीफ

कपिल ने कहा कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को शादी के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें अपनी फैमिली में जैसा ट्रीटमेंट मिला। जैसी सुख सुविधा मिली। वैसे ही कॉमेडियन ने उन्हें शादी के बाद भी दी है। दोनों पंजाबी हैं और अच्छी बॉन्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि उनके मन में गिन्नी के लिए बहुत सम्मान है क्योंकि वह उनके साथ तब खड़ी थीं जब कोई कपिल को नहीं जानता था और अच्छे और बुरे समय में वह कॉमेडियन के साथ थी।

कपिल शर्मा की Zwigato का Trailer लॉन्‍च, बोले- कभी सोचा नहीं था मैं हीरो बन जाऊंगा

कपिल शर्मा के शो और फिल्में

कपिल शर्मा ने साल 2007 में स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3’ जीतकर अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी सर्कस के कई सीजन जीते थे। इतना ही नहीं, कपिल ने साल 2010 में फिल्म ‘भावनाओं को समझो’, ‘किस किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्में भी की हैं। वह ABCD 2 में कैमियो भी कर चुके हैं। अब वह Zwigato में नजर आएंगे।