Kapil Sharma Show: कौन हैं कपिल शर्मा की सास ‘रूपमती’, फेसबुक पर नौकरी के लिए गुहार लगा चुके हैं गौरव दुबे

कपिल शर्मा के पॉप्युलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का कमबैक हो चुका है। बीते शनिवार की रात शुरू हुए इस शो से कई पुराने चेहरे गायब हुए तो कई नए चेहरे की एंट्री हुई। कपिल शर्मा के शो में एक नया रिश्ता भी दर्शकों के सामने दिखा और थीं कपिल शर्मा की सासु मां जिनका नाम रूपमति है। यह सासु मां कपिल की असली सासु मां नहीं हैं बल्कि इस कॉमेडी शो में उनकी सास का किरदार निभा रहे हैं। आइए, जानते हैं कौन हैं कपिल शर्मा की ये सास और असल जिंदगी में हैं कैसे।

जानें कौन हैं कपिल शर्मा की सास रूपमती, गौरव दुबे

जानें कौन हैं कपिल शर्मा की सास रूपमती, गौरव दुबे

इस शो में कपिल शर्मा की सास वाले किरदार की भूमिका निभाने वाले कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि गौरव दुबे हैं। गौरव इससे पहले भी कई कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस शो में कई नए कॉमेडियन नजर आए हैं, जिसमें होस्ट अपनी याद्दाश्त खो बैठा है और वह अपनी वाइफ बिंदु (सुमोना चक्रवर्ती) को नहीं पहचान पा रहा।

 

  • कई कॉमेडी शो का हिस्सा

    कई कॉमेडी शो का हिस्सा

    इस शो में कपिल शर्मा की सास वाले किरदार की भूमिका निभाने वाले कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि गौरव दुबे हैं। गौरव इससे पहले भी कई कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके हैं। कपिल के शो में उनकी याद्दाश्त को वापस लाने के लिए उनके ससुर (सुंदर दास), सास रूपमति (गौरव दुबे) और साले साहब यानी गोली (सतिन्दर सोनी) उनके घर पहुंच चुके हैं।

     

  • यूपी और बिहार वाले एक्सेंट में कॉमेडी

    यूपी और बिहार वाले एक्सेंट में कॉमेडी

    ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल की सास रूपमति का किरदार निभाने वाले गौरव इस शो में यूपी और बिहार वाले एक्सेंट में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं।

     

  • एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं गौरव

    एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं गौरव

    गौरव दुबे स्टैंड अप कॉमेडियन के अलावा एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। वह कई कॉमेडी शो पर अपनी मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं।

     

  • बचपन से ही कॉमेडी में थी दिलचस्पी

    बचपन से ही कॉमेडी में थी दिलचस्पी

    इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्मे गौरव दुबे की दिलचस्पी बचपन से ही कॉमेडी में थी। गौरव बचपन से ही स्कूल में मिमिक्री कॉम्पिटिशन का हिस्सा हुआ करते थे।

     

  • फेसबुक पर किया था कॉन्टैक्ट

    फेसबुक पर किया था कॉन्टैक्ट

    गौरव ने अपने करियर की शुरुआत स्क्रिप्ट राइटर से शुरू की थी। बताया जाता है कि गौरव ने फेसबुक पर रिऐलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के राइटर से कॉन्टैक्ट किया था और उनसे अपना असिस्टेंट बनाने को कहा था।

     

  • उनकी मुलाकात अलग-अलग कॉमेडियन से होने लगी

    उनकी मुलाकात अलग-अलग कॉमेडियन से होने लगी

    इसके बाद शो पर उनकी मुलाकात अलग-अलग कॉमेडियन से होने लगी। इसी के साथ कई शो, स्टेड शो और इवेंट में वह कॉमिक एक्ट करने लगे। टीवी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ (2015) में नजर आए जिसमें सेल्फी मौसी का किरदार खूब पॉप्युलर हुआ था, जिसे सिद्धार्थ सागर ने निभाया था।

     

  • एक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया

    एक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया

    साल 2017 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया और सीरियल ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने दीपक तिजोरी का किरदार निभाया था। गौरव कई टीवी शोज़ ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ (2018), ‘कॉमेडी सर्कस’ (2018), ‘खतरा खतरा खतरा’ (2019), ‘गुड नाइट इंडिया’ (2022) में नजर आए थे।

     

  • भारती सिंह के हैं काफी करीब

    भारती सिंह के हैं काफी करीब

    वह क़ॉमेडियन भारती सिंह से काफी करीब हैं और उन्हें अपनी दीदी की तरह मानते हैं।

  • अपनी मां के साथ गौरव दुबे

    अपनी मां के साथ गौरव दुबे

    साल 2022 में गौरव ‘इंडियाज़ लाफ्टर चैंपिय़न’ में क़ॉमेडियन केतन सिंह के साथ नजर आए थे। मजेदार ये है कि कॉमेडी में भले उनका इंटरेस्ट हो, लेकिन बताया जाता है कि गौरव क़ॉमेडी में करियर नहीं बनाना चाहते थे, वह इंजीनियर बनना चाहते थे।

     

  • गौरव दुबे का यह किरदार है सबसे अलग

    गौरव दुबे का यह किरदार है सबसे अलग

    दुबे ने अब तक जितने भी रोल किए है, रूपमति का किरदार सबसे अलग है। इस शो में उनकी बेटी बिंदु के अलावा उनका पति और बेटा भी है और इसलिए इस किरदार के इर्द-गिर्द कई और कहानियां हैं।