Karan Johar: ब्रह्मास्त्र की सफलता पर बोले करण जौहर- बॉलीवुड के कुछ लोग ही फिल्म फ्लॉप होने की खुशी मनाते हैं

बॉलीवुड प्रड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर पिछले काफी समय से निगेटिवटी का सामना कर रहे हैं। अब अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के बाद उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड के ही कुछ लोग ऐसा चाहते थे फिल्म फ्लॉप हो जाए और वे उसकी खुशी मनाएं।

karan-Johar
karan johar

करण जौहर के प्रॉडक्शन तले बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की काफी आलोचना और बायकॉट की मांग सोशल मीडिया पर चली थी। हालांकि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस किया है। अब फिल्म के हिट होने के बाद करण जौहर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के ही कुछ लोग इस फिल्म के प्रति निगेटिव थे और चाहते थे कि फिल्म फ्लॉप हो जाए।

‘आलोचना ठीक लेकिन निगेटिव होना गलत है’
‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि यह कभी भी अच्छा नहीं होता है कि अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाए तो उसकी खुशी मनाई जाए। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे किसी भी व्यक्ति की ओपिनियन से कोई दिक्कत नहीं है, तब भी मुझे कई बार दुख होता है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में ही हमारे बीच कुछ ऐसे लोग हैं जो सालों से यहां काम कर रहे हैं। आप आलोचना कर सकते हैं लेकिन किसी व्यक्ति या फिल्म के लिए निगेटिव होना गलत है।’

‘कुछ लोगों फिल्म फ्लॉप होने की खुशी मनाते हैं’
करण ने आगे कहा, ‘अगर आप किसी चीज की आलोचना करते हैं तो हम खुली बाहों से आपका स्वागत करते हैं क्योंकि हर आदमी और काम में सुधार की गुंजाइश होती है। लेकिन मुझे कई बार ऐसा लगता है कि कुछ लोग आलोचक होने के बजाय निगेटिव हो जाते हैं। कई बार ऐसा लगता है कि हम सभी लोग एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, इसलिए आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाए। कभी-कभी इंडस्ट्री के ही कुछ लोग जो खुद को मीडिया का पार्ट भी बताते हैं, वे किसी फिल्म के फ्लॉप होने की खुशी मनाते हैं। यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।’

जल्द आने वाली है करण की अगली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो डायरेक्टर के तौर पर Karan Johar एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।