करण जौहर ने ट्विटर को हमेशा के लिए कहा अलविदा, खुद ट्वीट कर बताई वजह

 करण जौहर के इस ट्वीट के बाद अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फोटो साभार- Instagram@ karanjohar)

करण जौहर के इस ट्वीट के बाद अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

करण जौहर बीते कुछ समय से ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर करण जौहर को हर छोटी-बड़ी बात के लिए आलोचना झेलनी पड़ती है. सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर करण जौहर को ट्रोल करते नजर आते हैं.

ऐसे में ट्रोलर्स से परेशान होकर करण जौहर ने आखिरकार ट्विटर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. करण जौहर हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ रहे हैं. करण जौहर ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.

खुद ट्वीट कर बताई वजह
फिल्म मेकर करण जौहर ने आखिरी ट्वीट कर ट्विटर से हमेशा के लिए दूर जाने की वजह शेयर की है. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा,’मैं सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बना रहा हूं, इस दिशा में यह पहला कदम है, गुडबॉय ट्विटर’. करण जौहर के इस ट्वीट के बाद अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने करण को ट्विटर नहीं छोड़ने की सलाह दी है. वहीं कुछ लोगों ने करण जौहर के इस फैसले को बेस्ट बताया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर करण जौहर को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ता था. लगातार उनके खिलाफ यूजर्स पोस्ट करते थे. इससे परेशान होकर करण ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है.

ट्रोलिंग को लेकर साझा किए विचार
करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपने विचार साझा किए थे. करण जौहर ने बताया था कि कुछ साल पहले उन्हें ट्रोलिंग के चलते डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था. इसके लिए करण ने मेडिसिन भी ली थी. ट्रोलिंग के चलते काफी परेशान रहे थे. साथ ही मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी थी. करण ने हाल ही में बताया था कि सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें निशाना बनाया जा रहा था.

क्रिटिकल होना और नेगेटिव होना 2 अलग-अलग बातें
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की थी. करण जौहर ने बताया था कि हर किसी का ओपिनियन अलग हो सकता है. क्रिटिकल विचार होना गलत नहीं है. लेकिन क्रिटिकल होने के बाद कुछ लोग नेगेटिव हो जाते हैं. इसके बीच की सीमाएं तय होनी चाहिए. करण ने कहा था कि इंडस्ट्री के ही कुछ लोग फिल्म के फ्लॉप होने पर जश्न मनाते हैं. यह ठीक बात नहीं है. फिल्मों को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होती है.